पंचकूला: जिला पंचकूला में अब अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं है, क्योंकि जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश देते हुए कार्रवाई में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही.
नाके पर काम में रूकावट तो होगी गिरफ्तारी: उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए नाकों पर नियुक्त किए गए सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने डीसीपी क्राइम अमित कुमार को ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि अवैध माइनिंग रोकने के लिए खैरावाली चौक, नानकपुर, रायपुररानी समेत चार जगह नाके लगाए गए हैं. साथ ही विभिन्न अधिकारियों की चार मोबाइल टीम बनाई गई हैं, जो लगातार अवैध खनन की मॉनिटरिंग कर इसे रोकने के लिए काम करेंगी. उन्होने डीसीपी क्राइम को हर नाके पर हथियार के साथ पुलिस जवान और पुलिस की पीसीआर वैन तैनात करने के निर्देश दिए.
इन क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए: उपायुक्त ने कालका के बुर्जकोटिया, जबरोट, दिवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर, चरनीया, महताब माजरा और पंचकूला के रामपुर, काजनपुर, हरिपुर, हंगोली, बतौडी, मौली, नटवाल, रिहोड आदि की माॅनिटरिंग करने और इन क्षेत्रों में अवैध माइनिंग रोकने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने वन क्षेत्र और पंचायती भूमि पर बिना स्वीकृति के अवैध माइनिंग करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला को संबंधित एसीपी को साथ लेकर छापामारी करने व अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
संयुक्त टीम करेगी छापेमारी: उपायुक्त ने पुलिस, प्रशासन और खनन अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर अवैध खनन करने वालों पर छापामारी कर इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने उनसे अवैध खनन संबंधी किसी भी शिकायत की रिपोर्ट को तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
40 वाहनों को पकड़ 33 लाख जुर्माना वसूला: जिला खनन अधिकारी प्रियंका ने उपायुक्त को बताया कि अप्रैल में अवैध माइनिंग में संलिप्त 40 वाहनों को पकड़ा गया, कोर्ट की सुपरदारी के तहत 10 वाहनों को छोड़ा गया. 4 वाहन अपील के बाद और 8 वाहन जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़े गए. 10 वाहनों पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन के तहत एफआईआर दर्ज की गई और अप्रैल में 33 लाख 51 हजार 950 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
अधिकांश वाहन जब्त करने पर जोर दिया: उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों के बीच परस्पर समन्वय के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने क्षेत्र की पूरी तरह से मैपिंग करने और अवैध खनन में लगे अधिकांश वाहनों को जब्त करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उपायुक्त ने अवैध खनन की जांच के लिए किए प्रयासों और इस संबंध की कार्रवाई पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी.
डीसीपी क्राइम को अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश: बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप ने उपायुक्त को बताया कि अवैध माइनिंग करने वालों ने सरपंच पर हमला किया था. इस पर उन्होंने संबंधित एसएचओ को जानकारी दी, लेकिन पुलिस एक घंटे बाद उस समय मौके पर पहुंची, जब अवैध खनन करने वाले भाग चुके थे. इस पर उपायुक्त ने डीसीपी क्राइम को संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इन जगहों पर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए: उपायुक्त ने पंचायती जमीन और निजी जमीन पर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ गोल्डन फारेस्ट, पर्ल, कोट बिल्ला में एसडीएम पंचकूला व संबंधित एसीपी को साथ लेकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके.
बैठक में ये रहे उपस्थित: इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीए संजीव वशिष्ट, डीडीपीओ विशाल पराशर समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.