मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुशासन तिहार चल रहा है. इसी दौरान मनेन्द्रगढ़ में कुछ अजीबो गरीब मांग पत्र सामने आए हैं.किसी ने गाड़ी की मांग की, तो किसी ने लड़की की शादी कराने की अर्जी डाली. इन मांगों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार जनता की समस्याएं सुनने और हल करने का अवसर है. लोग अपनी मांग रखते हैं, सरकार जो संभव होगा, वो देगी.
सुशासन तिहार में लड़की की मांग : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि एक आवेदक ने लड़की की मांग की है.इस पर उन्होंने साफ किया कि यदि कोई युवक विवाह हेतु लड़की मांग रहा है और पात्रता रखता है, तो हम उसे 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' के तहत सहायता दिलाएंगे. योजना के तहत पात्र युवाओं को न केवल विवाह कराया जाएगा, बल्कि सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा.

गाड़ी मांगने वालों को बताया जाएगा योजना का रास्ता : इसी तरह कुछ लोगों ने व्यवसाय के लिए गाड़ी की मांग रखी. इस पर मंत्री जायसवाल ने कहा अगर कोई व्यक्ति व्यवसायिक उद्देश्य से गाड़ी की मांग कर रहा है, तो हम उसे राज्य की स्वरोजगार योजनाओं के बारे में बताएंगे. यदि वो पात्र पाया गया, तो फाइनेंस सुविधा, अनुदान एवं सब्सिडी की भी जानकारी दी जाएगी. सरकार की कई योजनाओं में व्यवसायिक गाड़ियों पर छूट मिलती है.
‘सायं-सायं’ काम होगा: जब स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की योजनाओं पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो मंत्री जायसवाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि जिसे हम उम्मीद के साथ कहते हैं, वो काम साय-साय पूरा होगा. यानी शाम तक जरूर समाधान निकल आएगा.
हर मांग पर गंभीरता से विचार : सुशासन तिहार में हर वर्ग के लोग अपनी समस्या और अपेक्षाएं लेकर आ रहे हैं. कोई राशन कार्ड में सुधार चाहता है. तो कोई सरकारी नौकरी की मांग करता है.ऐसे आयोजन जनता और सरकार के बीच संवाद का पुल बनते हैं. सुशासन तिहार में जहां एक ओर शासन की योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं, वहीं कुछ मांगें हास्यास्पद भी नजर आ रही हैं. लेकिन सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि हर मांग पर गंभीरता से विचार होगा और जो संभव होगा, वह जरूर पूरा किया जाएगा.
सुशासन तिहार में विचित्र आवेदन, अगेश ने ससुराल जाने मांगी बाइक
जन अदालत की जगह लग गई समाधान पेटी, आतंक के अंत का काउंटडाउन शुरू