चंडीगढ़/जींद: हरियाणा में सोमवार को मौसम बदलाव रहेगा. प्रदेश के दस जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. तूफान-आंधी चलने की भी संभावना है. कुछ जिलों में बरसात के भी आसार हैं. वहीं, आगामी चार दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान विभाग द्वारा जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और सोनीपत में बरसात होगी.
आंधी-तूफान का येलो अलर्ट: वहीं, मौसम विभाग ने 19-27 मई तक आंधी-तूफान की संभावना जताई है. इसलिए पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और सोनीपत में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में सबसे गर्म जिले की बात करें तो, 45.3 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रोहतक रहा.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 18-05-2025 pic.twitter.com/vS4AbZRv9p
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 18, 2025
कहां कितना तापमान: शहर के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी से हाल बेहाल है. जींद में रविवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री तक दर्ज किया गया, जबकि हिसार में 44.8 तापमान दर्ज किया गया. वहीं, महेंद्रगढ़ में पारा 45 तक पहुंच गया. बीते दो दिनों से चल रही लू (गर्म हवाओं) ने लोगों को परेशान कर दिया है. यदि चंडीगढ़ की बात की जाए, तो दो दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. जिसके चलते सुबह के समय सिटी ब्यूटीफुल में तापमान में थोड़ी सी गिरावट है.
ये भी पढ़ें: अगले 5 दिनों तक इन जगहों पर बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी, जानें देशभर में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 2 जिलों में बारिश का अलर्ट, सबसे गर्म जिला रहा फरीदाबाद, चंडीगढ़ में बारिश के बाद सुहावना हुआ मौसम