ETV Bharat / state

ताकतवर हो रहा तूफान शक्ति, मध्य प्रदेश में लिए 24 घंटे अहम, आंधी-बारिश का अलर्ट - STORM SHAKTI IMPACT IN MP

अरब सागर में उठ रहा समुद्री तूफान शक्ति हो रहा ताकतवर. इससे मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में होगी भारी बारिश. पश्चिमी एमपी के लिए अलर्ट.

storm Shakti Impact in mp
शक्ति तूफान का एमपी में असर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2025 at 1:58 PM IST

Updated : May 31, 2025 at 6:49 AM IST

4 Min Read

STORM SHAKTI IMPACT IN MP: अभी-अभी मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में एक्टिव हो रहे तूफान 'शक्ति' से देश के कई राज्यों में तेज बारिश होगी. मध्य प्रदेश के मौसम पर भी तूफान का असर होने की संभावना है. जिससे प्रदेश भी बारिश से तर हो जाएगा. IMD के मुताबिक, अरब सागर के पूर्व-मध्य हिस्से में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह सिस्टम आने वाले 24 घंटों में और ताकतवर हो सकता है. बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि पूर्वी-मध्य अरब सागर के ऊपर मंडरा रहा कम दबाव वाला क्षेत्र अगले 36 घंटों में डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. चक्रवात 'शक्ति' के पश्चिमी तट की ओर बढ़ने की संभावना है. जिससे मध्य प्रदेश, दक्षिण और पश्चिम भारत के कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान है. समुद्र पर ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी और जोरदार आंधी भी चलेगी.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, ''अरब सागर के दक्षिणी कोंकण तट पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसके कारण अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही आज सुबह मानसून ने केरल में दस्तक भी दे दी है. जबकि केरल में मानसून पहुंचने का सामान्य समय एक जून है. ऐसे में मध्य प्रदेश में भी आने वाले 7 दिनों तक आंधी-बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है.''

IMD RAIN ALERT IN MP
शुक्रवार को शहरों का तापमान (ETV Bharat)

शुक्रवार को ऐसा रहा शहरों का तापमान
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 6 जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. खजुराहो में 41.6, नौगांव में 41.5, टीकमगढ़ में 41.3, गुना में 41.2 और ग्वालियर में 40.02 डिग्री सेल्सियस और शिवपुरी में 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. वहीं उज्जैन में 39.7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 38.2, भोपाल में 36 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

नौतपा में भीगेगा मध्य प्रदेश
कुछ दिनों से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है. इस समय मध्य प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 28 मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. आज शनिवार को 47 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इस बार नौतपा में भी प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में मई महीने में अब तक 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा बारिश झाबुआ में 92.7 मिली हुई है.

15 जून तक एमपी में आ सकता है मानसून
शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल सहित 47 जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 15 जून तक मानसून आने की उम्मीद है.

शिवपुरी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
बारिश जहां लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आई, वहीं कई जगह आफत का सबब भी बनी है. शुक्रवार को प्रदेश के शिवपुरी और गुना में बारिश का कहर देखने को मिला. शिवपुरी के बदरवास के ग्राम बक्सपुर में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह पेड़ गिर गए तो कई जगह मकानों के टीनशेड उड़ गए. वहीं गुना में भी बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे किसानों की खेत में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ. गुना जिले में करीब 30 मिनट तक बारिश हुई.

STORM SHAKTI IMPACT IN MP: अभी-अभी मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में एक्टिव हो रहे तूफान 'शक्ति' से देश के कई राज्यों में तेज बारिश होगी. मध्य प्रदेश के मौसम पर भी तूफान का असर होने की संभावना है. जिससे प्रदेश भी बारिश से तर हो जाएगा. IMD के मुताबिक, अरब सागर के पूर्व-मध्य हिस्से में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह सिस्टम आने वाले 24 घंटों में और ताकतवर हो सकता है. बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि पूर्वी-मध्य अरब सागर के ऊपर मंडरा रहा कम दबाव वाला क्षेत्र अगले 36 घंटों में डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. चक्रवात 'शक्ति' के पश्चिमी तट की ओर बढ़ने की संभावना है. जिससे मध्य प्रदेश, दक्षिण और पश्चिम भारत के कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान है. समुद्र पर ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी और जोरदार आंधी भी चलेगी.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, ''अरब सागर के दक्षिणी कोंकण तट पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसके कारण अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही आज सुबह मानसून ने केरल में दस्तक भी दे दी है. जबकि केरल में मानसून पहुंचने का सामान्य समय एक जून है. ऐसे में मध्य प्रदेश में भी आने वाले 7 दिनों तक आंधी-बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है.''

IMD RAIN ALERT IN MP
शुक्रवार को शहरों का तापमान (ETV Bharat)

शुक्रवार को ऐसा रहा शहरों का तापमान
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 6 जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. खजुराहो में 41.6, नौगांव में 41.5, टीकमगढ़ में 41.3, गुना में 41.2 और ग्वालियर में 40.02 डिग्री सेल्सियस और शिवपुरी में 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. वहीं उज्जैन में 39.7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 38.2, भोपाल में 36 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

नौतपा में भीगेगा मध्य प्रदेश
कुछ दिनों से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है. इस समय मध्य प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 28 मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. आज शनिवार को 47 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इस बार नौतपा में भी प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में मई महीने में अब तक 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा बारिश झाबुआ में 92.7 मिली हुई है.

15 जून तक एमपी में आ सकता है मानसून
शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल सहित 47 जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 15 जून तक मानसून आने की उम्मीद है.

शिवपुरी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
बारिश जहां लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आई, वहीं कई जगह आफत का सबब भी बनी है. शुक्रवार को प्रदेश के शिवपुरी और गुना में बारिश का कहर देखने को मिला. शिवपुरी के बदरवास के ग्राम बक्सपुर में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह पेड़ गिर गए तो कई जगह मकानों के टीनशेड उड़ गए. वहीं गुना में भी बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे किसानों की खेत में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ. गुना जिले में करीब 30 मिनट तक बारिश हुई.

Last Updated : May 31, 2025 at 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.