हिसार: हरियाणा में बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ली. नारनौल और आसपास के इलाकों में तेज आंधी ने कई पेड़ों को उखाड़ दिया, वहीं कुछ गांवों में ओलावृष्टि ने लोगों को हैरान कर दिया. महेंद्रगढ़, झज्जर और आसपास के जिलों में भी आंधी का प्रभाव देखने को मिला. मौसम विभाग ने रात में दो बार अलर्ट जारी कर आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी दी. गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इस बदलते मौसम ने गेहूं की कटाई में जुटे किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताई वजह: मौसम वैज्ञानिक चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूर्वी हवाओं का प्रभाव रहा, जिससे तापमान में लगातार इजाफा हुआ. पहले 36 डिग्री पर स्थिर तापमान अब 41 डिग्री तक जा पहुंचा. सूर्य की किरणों का सीधा प्रभाव इसकी मुख्य वजह है. उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते आने वाले दिनों में बादल छाएंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जो तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट ला सकती हैं. हालांकि, 14 अप्रैल के बाद फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :09/04/2025 22:10:2) महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं/ आंधी(50-60 KMPH) के साथ ओलावृष्टि की संभावना pic.twitter.com/SAfUnBBvio
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 9, 2025
किसानों के लिए मुसीबत बनी फसल: गेहूं की कटाई और भंडारण का काम जोरों पर है, लेकिन खेतों में पड़ी फसल पर आंधी और बारिश का खतरा मंडरा रहा है. किसानों का 'पीला सोना' अभी भी खेतों में है और मौसम की मार से नुकसान की आशंका बढ़ गई है. तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने के साथ ही गर्मी और लू ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. बुधवार को हिसार सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक हो गया है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 09-04-2025 pic.twitter.com/9WF6YXs1fb
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 9, 2025
24 घंटे में तापमान में बदलाव: पिछले 24 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया. चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और तापमान 38.7 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, सिरसा के ओटू गांव में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद वहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. बीते 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान हिसार में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.9 डिग्री ज्यादा रहा.
अप्रैल में प्रचंड गर्मी: मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 के बाद हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. जिससे तापमान में बढ़ोतर संभव है. आमतौर पर अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में मौसम सुहावना बना रहता है और अंतिम सप्ताह में धीरे-धीरे गर्मी अपने रंग दिखातीं है. इस साल अप्रैल महीने की शुरुआत में ही हरियाणा के कुछ स्थानों पर हीट वेव यानी लू की स्थिति बनने लगी है.