ETV Bharat / state

हरियाणा के 18 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, 5.6 डिग्री गिरा तापमान - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: हरियाणा के 18 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट. हिसार, चरखी दादरी, गुरुग्राम में नुकसान, फसलों पर संकट.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 12, 2025 at 9:31 AM IST

3 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा के 18 जिलों में शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में हल्की बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट है.

शुक्रवार को आंधी ने दिखाया रौद्र रूप: शुक्रवार को हरियाणा के कई हिस्सों में आंधी ने भारी तबाही मचाई. हिसार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली के लिए लगाया गया पंडाल तेज हवाओं के कारण टूटकर गिर गया. यह रैली 14 अप्रैल को होने वाले हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह से पहले की तैयारियों का हिस्सा थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. चरखी दादरी में भी आंधी ने कहर बरपाया, जहां राज्य के मंत्री कृष्णलाल पंवार के एक कार्यक्रम का टेंट उखड़ गया.

गुरुग्राम में स्थिति और गंभीर हो गई, जब तेज हवाओं के कारण एक साइनेज बोर्ड गिर गया और इसके नीचे एक कार दब गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झज्जर में आंधी की वजह से दो गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हुए. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं.

किसानों की चिंता बढ़ी, फसलें तबाह: आंधी और बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सिरसा, जींद और सोनीपत की अनाज मंडियों में खुले में रखा गेहूं बारिश के कारण भीग गया, जिससे व्यापारियों और किसानों को भारी नुकसान हुआ. फतेहाबाद के जाखल और नगला गांव में बिजली गिरने से खेतों में खड़ी फसलों में आग लग गई. किसानों का कहना है कि पहले ही सूखे की मार झेल चुके खेत अब इस प्राकृतिक आपदा से और बर्बाद हो गए.

बुनियादी ढांचे को भी नुकसान: आंधी का असर बुनियादी ढांचे पर भी पड़ा. करनाल में तेज हवाओं ने एक बिजली का खंभा तोड़ दिया, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. मधुबन के पास एक फॉक्सवैगन कार शोरूम की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत और नुकसान की भरपाई की मांग की है.

प्रशासन की तैयारियां और सलाह: हरियाणा सरकार ने सभी प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े होने को कहा गया है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और नुकसान का आकलन कर सरकारी सहायता के लिए आवेदन करें.

ये भी पढ़ें- तेज आंधी के कारण हिसार एयरपोर्ट पर 6 एकड़ में लगाए गए टेंट को भारी नुकसान, पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में बाधा - HISAR AIRPORT TENT DAMAGE

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अचानक मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हुई जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में ओले भी पड़े, अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता - HEAVY RAIN AND HAILSTORM IN HARYANA

चंडीगढ़: हरियाणा के 18 जिलों में शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में हल्की बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट है.

शुक्रवार को आंधी ने दिखाया रौद्र रूप: शुक्रवार को हरियाणा के कई हिस्सों में आंधी ने भारी तबाही मचाई. हिसार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली के लिए लगाया गया पंडाल तेज हवाओं के कारण टूटकर गिर गया. यह रैली 14 अप्रैल को होने वाले हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह से पहले की तैयारियों का हिस्सा थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. चरखी दादरी में भी आंधी ने कहर बरपाया, जहां राज्य के मंत्री कृष्णलाल पंवार के एक कार्यक्रम का टेंट उखड़ गया.

गुरुग्राम में स्थिति और गंभीर हो गई, जब तेज हवाओं के कारण एक साइनेज बोर्ड गिर गया और इसके नीचे एक कार दब गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झज्जर में आंधी की वजह से दो गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हुए. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं.

किसानों की चिंता बढ़ी, फसलें तबाह: आंधी और बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सिरसा, जींद और सोनीपत की अनाज मंडियों में खुले में रखा गेहूं बारिश के कारण भीग गया, जिससे व्यापारियों और किसानों को भारी नुकसान हुआ. फतेहाबाद के जाखल और नगला गांव में बिजली गिरने से खेतों में खड़ी फसलों में आग लग गई. किसानों का कहना है कि पहले ही सूखे की मार झेल चुके खेत अब इस प्राकृतिक आपदा से और बर्बाद हो गए.

बुनियादी ढांचे को भी नुकसान: आंधी का असर बुनियादी ढांचे पर भी पड़ा. करनाल में तेज हवाओं ने एक बिजली का खंभा तोड़ दिया, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. मधुबन के पास एक फॉक्सवैगन कार शोरूम की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत और नुकसान की भरपाई की मांग की है.

प्रशासन की तैयारियां और सलाह: हरियाणा सरकार ने सभी प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े होने को कहा गया है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और नुकसान का आकलन कर सरकारी सहायता के लिए आवेदन करें.

ये भी पढ़ें- तेज आंधी के कारण हिसार एयरपोर्ट पर 6 एकड़ में लगाए गए टेंट को भारी नुकसान, पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में बाधा - HISAR AIRPORT TENT DAMAGE

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अचानक मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हुई जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में ओले भी पड़े, अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता - HEAVY RAIN AND HAILSTORM IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.