हजारीबाग: चंदा नहीं देने पर हजारीबाग के मासी पीढ़ी इलाके में एक घर में पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई है. आरोप है कि रामनवमी जुलूस समिति से जुड़े कुछ लोगों ने रविवार की रात लगभग 11:30 बजे बीएसएफ जवान अजीत प्रताप के घर में जबरन घुसने की कोशिश की. घटना के वक्त घर में सिर्फ महिला और बच्चे मौजूद थे. जब घर के लोगों ने गेट नहीं खोला तो लोग हंगामा करने लगे.
चंदा के रूप में मांगे थे 1 लाख रुपये
परिजनों के अनुसार रामनवमी जुलूस समिति के लोग 1 लाख रुपये चंदा की मांग कर रहे थे. चंदा नहीं देने पर अखाड़े के सदस्यों ने घर में पत्थरबाजी की. परिजनों ने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ लोग ढोल-बाजा बजाते आते हैं और घर के पास रुककर घर में पथराव कर रहे हैं. जब उन्हें इस बात का अंदेशा हुआ कि घर के लोग पत्थरबाजी की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं तो बिजली पोल में लगे लाइट को तोड़ दिया. जब अंधेरा हो गया तो घर पर जमकर पथराव किया गया. घटना के बाद परिजन काफी भयभीत हैं.
लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाईः थाना प्रभारी
वहीं घटना के संबंध में थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि परिजनों से आवेदन मांगा गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी. आरोप सत्य पाया गया तो आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
यज्ञ की तैयारी में जुटी महिलाओं पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
गिरिडीह: दो पक्षों में पथराव, स्थिति कंट्रोल में, अधिकारी के साथ जवान तैनात
हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रामनवमी पर छाया रहा 'छावा' का जादू, झांकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग