ETV Bharat / state

बिहार में फिर हुआ वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन का शीशा टूटने से यात्रियों में दहशत - VANDE BHARAT

बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. इस हमले में वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे टूट गये हैं. पढ़ें खबर...

STONE PELTING ON VANDE BHARAT EXPRESS
भागलपुर में ट्रेन पर पथराव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 15, 2025 at 1:03 PM IST

3 Min Read

भागलपुर: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस का है. सोमवार को हावड़ा से भागलपुर आने के क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा डिवीजन अंतर्गत टेकानी और भागलपुर के बीच पुरैनी हाल्ट के पास पथराव किया गया है. वहीं इसी ट्रेन पर हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत दुमका और रामपुरहाट के बीच पिनरगड़िया के पास भी शरारती तत्वों ने पथराव किया था. जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

पथराव में बाल-बाल बचे यात्री: वहीं इस पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. हालांकि ट्रेन में सफर करने वाले यात्री और रेलकर्मियों को कुछ नहीं हुआ है. घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड और चालक ने भागलपुर पहुंचने पर अधिकारियों को दी. ट्रेन स्टाफ के अनुसार रामपुरहाट और दुमका के बीच अक्सर ट्रेन पर पथराव किया जाता है.

बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव (ETV Bharat)

दूसरी बार हुआ पथराव: हाल में भी इस ट्रेन पर भागलपुर और दुमका के बीच पथराव किया गया था. जिस समय से इस ट्रेन का परिचालन किया गया है तब से अबतक पांच बार शरारती तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है. वहीं चार महीने पूर्व चार दिसंबर को पथराव में एक कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

Stone pelting on Vande Bharat
वंदे भारत का टूटा शीशा (ETV Bharat)

क्या कहते हैं डीआरएम?: मामले को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि भागलपुर से टेकानी के बीच पुरैनी हाल्ट के पास असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया है. जिसमें ट्रेन की बोगी का कांच टूटा है. पथराव की घटना रोकने को लेकर रेलवे के अधिकारियों द्वारा स्टेशन के आसपास के गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. बावजूद इसके घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा. इस दौरान ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

"मामले में आरपीएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की है. पत्थरबाजों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने में टीम जुटी हुई है. मामले को लेकर इलाके के लोगों को जागरूक रहने को भी कहा गया है, ऐसी घटना को अंजाम देने वाले की जानकारी देने को भी कहा गया है."-मनीष गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन

STONE PELTING ON VANDE BHARAT EXPRESS
स्टेशन के आसपास चलाया जा रहा जागरूकता अभियान (ETV Bharat)

पहले की घटना में ट्रेन मैनेजर हुए थे घायल: गौरतलब हो कि दो दिन पहले ही भागलपुर और सबौर स्टेशन के बीच भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के पास भागलपुर देवघर पैसेंजर ट्रेन के खाली रैक पर शिव नारायणपुर ले जाने के क्रम में पत्थरबाजी हुई थी. ट्रेन पर शरारती तत्वों के पथराव से ट्रेन मैनेजर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ा था.

पढ़ें: चलती वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, RPF की बड़ी कार्रवाई

भागलपुर: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस का है. सोमवार को हावड़ा से भागलपुर आने के क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा डिवीजन अंतर्गत टेकानी और भागलपुर के बीच पुरैनी हाल्ट के पास पथराव किया गया है. वहीं इसी ट्रेन पर हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत दुमका और रामपुरहाट के बीच पिनरगड़िया के पास भी शरारती तत्वों ने पथराव किया था. जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

पथराव में बाल-बाल बचे यात्री: वहीं इस पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. हालांकि ट्रेन में सफर करने वाले यात्री और रेलकर्मियों को कुछ नहीं हुआ है. घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड और चालक ने भागलपुर पहुंचने पर अधिकारियों को दी. ट्रेन स्टाफ के अनुसार रामपुरहाट और दुमका के बीच अक्सर ट्रेन पर पथराव किया जाता है.

बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव (ETV Bharat)

दूसरी बार हुआ पथराव: हाल में भी इस ट्रेन पर भागलपुर और दुमका के बीच पथराव किया गया था. जिस समय से इस ट्रेन का परिचालन किया गया है तब से अबतक पांच बार शरारती तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है. वहीं चार महीने पूर्व चार दिसंबर को पथराव में एक कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

Stone pelting on Vande Bharat
वंदे भारत का टूटा शीशा (ETV Bharat)

क्या कहते हैं डीआरएम?: मामले को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि भागलपुर से टेकानी के बीच पुरैनी हाल्ट के पास असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया है. जिसमें ट्रेन की बोगी का कांच टूटा है. पथराव की घटना रोकने को लेकर रेलवे के अधिकारियों द्वारा स्टेशन के आसपास के गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. बावजूद इसके घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा. इस दौरान ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

"मामले में आरपीएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की है. पत्थरबाजों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने में टीम जुटी हुई है. मामले को लेकर इलाके के लोगों को जागरूक रहने को भी कहा गया है, ऐसी घटना को अंजाम देने वाले की जानकारी देने को भी कहा गया है."-मनीष गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन

STONE PELTING ON VANDE BHARAT EXPRESS
स्टेशन के आसपास चलाया जा रहा जागरूकता अभियान (ETV Bharat)

पहले की घटना में ट्रेन मैनेजर हुए थे घायल: गौरतलब हो कि दो दिन पहले ही भागलपुर और सबौर स्टेशन के बीच भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के पास भागलपुर देवघर पैसेंजर ट्रेन के खाली रैक पर शिव नारायणपुर ले जाने के क्रम में पत्थरबाजी हुई थी. ट्रेन पर शरारती तत्वों के पथराव से ट्रेन मैनेजर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ा था.

पढ़ें: चलती वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, RPF की बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.