रोहतास : बिहार के रोहतास में अति प्राचीन गुप्ता धाम मंदिर से चोरी हुई बेशकीमती मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामले में संलिप्त चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
क्या था पूरा मामला : दअरसल जिले के चेनारी के गुप्ता धाम स्थित मंदिर से धातु की चार प्राचीन मूर्तियों को चोरों ने चुरा लिया था. 12-13 अप्रैल की मध्य रात्रि में बड़े ही सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया. जब मंदिर के पुजारी ने मंदिर से कीमती अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए.
रोहतास में चोरी हुई मूर्तियां मिली : जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की तो कार्रवाई के दौरान दो मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की और चोरी की गई सभी चार मूर्तियों को बरामद कर लिया.
रोहतास पुलिस के द्वारा चोर गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्रवाई.....#HaiTaiyarHum #rohtaspolice #Rohtas #BiharPolice #DehriOnSone #Sasaram #bikarmganj
— Rohtas Police (@RohtasPolice) April 15, 2025
.
.@bihar_police @IPRD_Bihar @shahabad_police pic.twitter.com/e8FpNekFtR
कैमूर पहाड़ी पर स्थित मंदिर से हुई थी चोरी : पुलिस के मुताबिक इस दौरान चोरी की मूर्ति खरीदने वाले दो शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार की रात चोरों ने कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम मंदिर से चार प्राचीन मूर्तियों को चुरा लिया था. जिसे चेनारी के तेलारी स्थित दो शख्स चंदन कुमार उर्फ नंद लाल व छोटे लाल कुमार को बेच दिया गया था.
''मंदिर के पुजारी ने इस मामले में चेनारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया और आसपास के ही तीन लोगों पर शक भी जाहिर किया. पुलिस ने जब इस संबंध में उगहनी के ज्वाला पासवान और काजू शर्मा नामक युवकों को पकड़ कर पूछताछ की तो इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. साथ में रवि कुमार नामक एक अन्य युवक की भी संलिप्तता बताई.'' - दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर
दिलीप कुमार ने बताया कि इन लोगों ने कबूल किया कि चोरी की चारों मूर्तियां तेलारी के नंदलाल सेठ और छोटेलाल कुमार को बेची गई है. पुलिस ने नंदलाल सेठ और छोटेलाल के यहां छापामारी कर चारों प्राचीन मूर्तियां बरामद कर ली है. साथ ही मूर्ति चुराने वाले ज्वाला पासवान, काजू शर्मा और मूर्ति खरीदने वाले छोटेलाल व नंदलाल सेठ उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में एक आरोपी फरार : सासाराम सदर के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया तथा जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए मूर्ति बरामद कर लिया. वैसे इस मामले में रवि कुमार नामक एक मूर्ति चोर फरार बताया जाता है. चोरी किए गए तमाम मूर्तियां बेशकीमती है. प्राचीन पीले धातु की काली, लक्ष्मी, दुर्गा और पंचमुखी गणेश जी की मूर्ति है.
ये भी पढ़ें :-
समस्तीपुर में अष्टधातु के बने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति चोरी
छपरा में करोड़ों रुपये की राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु से बनी मूर्ति चोरी, लोगों में आक्रोश