ETV Bharat / state

लालू के करीबी रीतलाल यादव के घर STF की रेड, 6 पेन ड्राइव और 77 लाख के ब्लैंक चेक मिले - RITLAL YADAV

दानापुर में राजद विधायक रीतलाल यादव के घर पर पुलिस और एसटीएफ ने छापा मारा. तलाशी के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं.

STF raid at RJD MLA Ritlal Yadav
रीतलाल यादव के घर STF की रेड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 11, 2025 at 11:45 PM IST

2 Min Read

पटना: पटना के दानापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद विधायक रीतलाल यादव के घर छापेमारी हुई. बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रीतलाल यादव के घर बड़ी छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक और 6 पेन ड्राइव भी मिली हैं.

रीत लाल यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें: माना जा रहा है कि इन पेन ड्राइव में रीतलाल यादव के राज होंगे. इससे रीत लाल यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ खगौल थाने में रंगदारी से जुड़ा मामला दर्ज है.

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह (ETV Bharat)

छापेमारी में क्या-क्या मिला?: पुलिस ने छापेमारी के दौरान विधायक के आवास से नकदी और चेक के अलावा कई लोगों की जमीन से संबंधित कागजात, 6 पेन ड्राइव, वॉकी-टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं.

STF raid at RJD MLA Ritlal Yadav
रीतलाल यादव के घर छापेमारी के दौरान पुलिस (ETV Bharat)

खगौल थाने रंगदारी का केस दर्ज: बिल्डर में थाने में दिया आवेदन: एक बिल्डर ने पटना के खगौल थाने में लिखित आवेदन दिया गया था जिसमें रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसमें विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई एक भांजा और एक उनके सहयोगी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी.

छापेमारी में 200 से ज्यादा जवान शामिल: कोर्ट के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में पटना पुलिस, स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के लगभग 200 अधिकारी और जवान शामिल हैं.

STF raid at RJD MLA Ritlal Yadav
रीतलाल यादव के घर पुलिस (ETV Bharat)

"छापेमारी में घर से लगभग 10 लाख 50 हजार रुपए नगद , 77 लाख 50 हजार रुपए के चेक, 6 ब्लैक चेक , 14 डीड और एग्रीमेंट पेपर, 17 चेकबुक, 5 स्टांप और और 6 पेन ड्राइव के साथ एक वॉकी टॉकी बरामद किया गया है. वहीं कई संदिग्ध कागजात भी बरामद किए गए हैं."- भानु प्रताप सिंह, एएसपी दानापुर

ये भी पढ़ें

रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व MLA के पति की हत्या के मामले में हाईकोर्ट से नोटिस जारी

' मैं खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर दूंगा अगर..' पिंकू यादव के बचाव में उतरे RJD विधायक रीतलाल यादव

Bahubali Ritlal Yadav : रीतलाल यादव.. ऐसा बाहुबली जो जेल में रहकर बना MLC, अब ये है ख्वाहिश

Bahubali Ritlal Yadav : रीत लाल यादव.. तस्वीरों में देखें डॉन से बाहुबली तक का सफर

पटना: पटना के दानापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद विधायक रीतलाल यादव के घर छापेमारी हुई. बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रीतलाल यादव के घर बड़ी छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक और 6 पेन ड्राइव भी मिली हैं.

रीत लाल यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें: माना जा रहा है कि इन पेन ड्राइव में रीतलाल यादव के राज होंगे. इससे रीत लाल यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ खगौल थाने में रंगदारी से जुड़ा मामला दर्ज है.

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह (ETV Bharat)

छापेमारी में क्या-क्या मिला?: पुलिस ने छापेमारी के दौरान विधायक के आवास से नकदी और चेक के अलावा कई लोगों की जमीन से संबंधित कागजात, 6 पेन ड्राइव, वॉकी-टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं.

STF raid at RJD MLA Ritlal Yadav
रीतलाल यादव के घर छापेमारी के दौरान पुलिस (ETV Bharat)

खगौल थाने रंगदारी का केस दर्ज: बिल्डर में थाने में दिया आवेदन: एक बिल्डर ने पटना के खगौल थाने में लिखित आवेदन दिया गया था जिसमें रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसमें विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई एक भांजा और एक उनके सहयोगी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी.

छापेमारी में 200 से ज्यादा जवान शामिल: कोर्ट के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में पटना पुलिस, स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के लगभग 200 अधिकारी और जवान शामिल हैं.

STF raid at RJD MLA Ritlal Yadav
रीतलाल यादव के घर पुलिस (ETV Bharat)

"छापेमारी में घर से लगभग 10 लाख 50 हजार रुपए नगद , 77 लाख 50 हजार रुपए के चेक, 6 ब्लैक चेक , 14 डीड और एग्रीमेंट पेपर, 17 चेकबुक, 5 स्टांप और और 6 पेन ड्राइव के साथ एक वॉकी टॉकी बरामद किया गया है. वहीं कई संदिग्ध कागजात भी बरामद किए गए हैं."- भानु प्रताप सिंह, एएसपी दानापुर

ये भी पढ़ें

रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व MLA के पति की हत्या के मामले में हाईकोर्ट से नोटिस जारी

' मैं खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर दूंगा अगर..' पिंकू यादव के बचाव में उतरे RJD विधायक रीतलाल यादव

Bahubali Ritlal Yadav : रीतलाल यादव.. ऐसा बाहुबली जो जेल में रहकर बना MLC, अब ये है ख्वाहिश

Bahubali Ritlal Yadav : रीत लाल यादव.. तस्वीरों में देखें डॉन से बाहुबली तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.