जालौन : प्रदेश के जालौन में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित को हिरासत में ले लिया है.
सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप : जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती (24) अपने परिजन के साथ बुधवार को कोतवाली पहुंची. युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता सौतेले हैं, नशे के आदी हैं. उसके साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म कर रहे हैं. युवती का आरोप है कि सौतेले पिता ने दुष्कर्म की बात बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
जान से मारने की धमकी देने का आरोप : आरोप है कि युवती ने जब यह बात मां को बताई तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद बेटी अपनी मां और भाई-बहन के साथ जालौन कोतवाली पहुंची और पुलिसकर्मियों को आप बीती सुनाई. घटना की जानकारी मिलने पर जालौन सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया है, पूछताछ कर रही है.
युवती के दर्ज कराए जाएंगे बयान : कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपित को पकड़कर पूछताछ की जा रही है और युवती का मेडिकल कराकर बयान दर्ज किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : बांदा में 3 साल की मासूम को अगवा कर दुष्कर्म, जंगल में फेंका; पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी युवक को किया गिरफ्तार