ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025ः रांची में राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री, लोगों के साथ किया योग - INTERNATIONAL YOGA DAY

रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
योग करते स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 21, 2025 at 10:27 AM IST

Updated : June 21, 2025 at 12:17 PM IST

9 Min Read

रांची: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजधानी रांची सहित राज्यभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज, मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सुबह-सुबह योगाभ्यास के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए. वहीं झारखंड का राजकीय कार्यक्रम राजधानी रांची के ओल्ड जेल परिसर स्थित बिरसा फन पार्क में आयोजित किया गया.

स्वास्थ्य विभाग के आयुष निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रह चुके भाजपा के विधायक सीपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया. इस कार्यक्रम स्थल पर बड़े एलईडी (LED) स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का भी लोगों ने सीधा प्रसारण देखा.

रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन (ETV Bharat)

"एक पृथ्वी, एक स्वस्थ और एक योग"

इस बार विश्व भर में "एक पृथ्वी, एक स्वस्थ और एक योग" की थीम पर योग दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सीए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार का सपना स्वस्थ और हेल्दी झारखंड बनाने की है और इस सपने को पूरा करने में योग सहायक बनेगा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच पर मौजूद भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री सीपी सिंह को हर दिन योग करने की सलाह दी. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि इससे न केवल मानसिक तनाव से आप मुक्ति पाएंगे बल्कि आपके दिलो-दिमाग में अच्छी बातें आएंगी.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय कार्यक्रम (ETV Bharat)

ईमानदारी से कहा जाए तो योग को घर घर बाबा रामदेव ने पहुंचाया-सीपी सिंह

रांची विधायक सीपी सिंह ने राजकीय कार्यक्रम के दौरान कहा कि योग के बारे में जानकारी लोगों को बहुत पहले से थी लेकिन अगर ईमानदारी से कहा जाए तो इसे प्रत्येक दिन करने का अभ्यास और पूरे देश को इससे परिचय कराने का काम बाबा रामदेव ने किया. जब टेलीविजन पर योग के कार्यक्रम आने लगा तो मैं देखता था कि लोग ट्रेन के अंदर भी प्राणायाम करने लग जाते थे. आपको हर जगह दोनों उंगलियों को रगड़ते लोग मिल जाएंगे.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
योगाभ्यास करती छात्रा (ETV Bharat)

सीपी सिंह ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी बनें तो उन्होंने पूरे पूरे विश्व के पटल पर योग को लाने का काम किया. पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे 21 जून को मनाया जाने लगा. योग करने से मन और तन स्वस्थ रहता है."योग भगाए रोग" और यह भी कहा जाता है कि ऐसे भी "हेल्थ इज वेल्थ". इसलिए हर व्यक्ति को योग और प्राणायाम करना चाहिए और इसमें कई विधियां हैं.

भाजपा विधायक ने कहा कि जब हम सूर्य नमस्कार करते हैं तो पूरा शरीर ऊर्जान्वित होता है. कपालभाति, अनुलोम-विलोम और कई आसनकरते हो या कपालभाति का करते हो अनुभव-विलोम करते हो, कई आसन भी है जिसमें भुजंगासन लेकर मत्स्य आसन तक है. सीपी सिंह ने कहा कि सिर्फ आज ही नहीं बल्कि अपने रूटीन यानी दिनचर्या में प्रत्येक दिन इसे शामिल करें.

मैं पहले योग दिवस का करता था विरोध- डॉ. इरफान अंसारी

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह बात सत्य है कि मैं पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विरोध करता था. जब मैं इस पद पर नहीं था तब मुझे लगता था कि "योग" को कुछ पार्टी हाईजैक करना चाहती है. जिस तरह से यह देश में पेश किया जा रहा था कि हम लोग यह वाला लाए हैं मैं उसका विरोध करता था. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि योग का मैंने कभी विरोध नहीं किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज आज योगा डे है और इस दिन हमारा संदेश झारखंडवासियों को यही है कि हमलोग न सिर्फ खुद तनावमुक्त हो बल्कि राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने का अपने मुख्यमंत्री के सपने को भी पूरा करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है कि हमारा राज्य एक स्वस्थ राज्य हो, हेल्दी राज्य हो और इसको लेकर हम लोग लगातार कई कार्यक्रम चला रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हम लोग योग दिवस कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए हैं. भले ही आज के दिन को 11वां अंतर्राष्ट्रीय दिवस कहा जा रहा हो पर उनका इससे थोड़ा अलग मानना है. योग-आसन तो वर्षों वर्ष से होता आया है. हमारे दादा-परदादा के परदादा लोग भी योग करते थे, उस समय जिम नहीं था. लोग योग पर विश्वास करते थे कई तरह के व्यायाम करते थे और हेल्दी रहते थे आज कुछ लोग या साबित करना चाहते हैं कि योग हमारा देन है ऐसी कोई बात नहीं है. यह जरूर है कि हम लोग योग को हाईटेक किए हैं. युवा पीढ़ी को बता रहे हैं कि योग क्या है, योगा करो व्यायाम करो इस दिशा में हम लोग सभी लोग एक मंच पर आए हैं.

भाजपा नेता सीपी सिंह का नाम लेकर ली चुटकी

अपने संबोधन के दौरान इरफान अंसारी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह का नाम लेकर चुटकी ली. मंत्री ने कहा कि "मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप भी योग कीजिए, इससे न केवल मानसिक तनाव से आप मुक्ति पाएंगे बल्कि आपके दिलों-दिमाग में अच्छी बातें आएगी." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार अमन चैन की सरकार है यह नफरत की सरकार नहीं है. योगा करेंगे तो मोहब्बत बढ़ेगा. मोहब्बत को लेकर चलिए. इस बार योग दिवस का थीम है - "एक पृथ्वी ,एक स्वस्थ और एक योग" इसको लेकर आगे चल रहे हैं यही हमारे जीवन से नहीं बदलाव लाएगा, भाग-दौड़ और तनाव से मुक्ति दिलाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 (Etv Bharat)

रांची में योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी रांची सहित पूरा राज्य योगमय हो गया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित बड़ी संख्या में आम और खास ने योग कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुम्हारिया, कांके में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
योगाभ्यास करते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (ETV Bharat)

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लगभग एक हजार बच्चों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया. जिसमें पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुम्हारिया और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सहित प्रखंड के अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राएं भी शामिल थे. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अलावे झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी गौतम मुखर्जी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, जिला परिषद सदस्य श्रीमती किरण देवी एवं नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक श्रीमती ललिता कुमारी मौजूद रहीं.

'एक धरती, एक पृथ्वी के मंत्र को आत्मसात कर स्वयं को स्वस्थ रखें'

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों के साथ योग करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हमारा देश सबसे युवा देश है और आप बच्चे ऊर्जावान हैं अपनी सकारात्मक ऊर्जा से आप अपने विद्यालय, प्रखंड, जिला, राज्य और देश को एक नई दिशा और दशा दे सकते हैं. इस योग दिवस पर हम एक धरती, एक पृथ्वी के मंत्र को आत्मसात कर स्वयं को स्वस्थ रखें और देश को स्वस्थ बनाकर उसे विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग करें.

इस मौके पर विशाखापट्टनम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया. योगाभ्यास के बाद, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
योगाभ्यास करते नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (ETV Bharat)

स्कूली बच्चों से लेकर राजनेता तक ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर निजी-सरकारी स्कूलों में जहां योगाभ्यास किया गया वहीं राजनेताओं ने भी इसमें बढ़कर हिस्सा लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुटिया भाजपा मंडल द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेकर योगा करते देखे गए. वहीं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रबिन्द्र कुमार राय हरमू स्थित पटेल भवन पार्क में योगाभ्यास किए. इधर स्कूली बच्चों में योग को लेकर खासा उत्साह देखा गया. कलकत्ता पब्लिक स्कूल ओरमांझी में बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जमकर योगा करते नजर आए. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य प्रियंम्दा झा और मिथिलेश कुमार मिश्र ने इसके महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए इसे अवसर विशेष नहीं बल्कि हर दिन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- योग से बदलती जिंदगी: विश्व योग दिवस पर रांची के योगगुरु जगदीश सिंह की प्रेरणादायक कहानी

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी ने कहा- योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा

इसे भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रांची तैयार, खेलगांव में खिलाड़ियों ने दिया खास डेमोंस्ट्रेशन

रांची: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजधानी रांची सहित राज्यभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज, मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सुबह-सुबह योगाभ्यास के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए. वहीं झारखंड का राजकीय कार्यक्रम राजधानी रांची के ओल्ड जेल परिसर स्थित बिरसा फन पार्क में आयोजित किया गया.

स्वास्थ्य विभाग के आयुष निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रह चुके भाजपा के विधायक सीपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया. इस कार्यक्रम स्थल पर बड़े एलईडी (LED) स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का भी लोगों ने सीधा प्रसारण देखा.

रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन (ETV Bharat)

"एक पृथ्वी, एक स्वस्थ और एक योग"

इस बार विश्व भर में "एक पृथ्वी, एक स्वस्थ और एक योग" की थीम पर योग दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सीए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार का सपना स्वस्थ और हेल्दी झारखंड बनाने की है और इस सपने को पूरा करने में योग सहायक बनेगा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच पर मौजूद भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री सीपी सिंह को हर दिन योग करने की सलाह दी. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि इससे न केवल मानसिक तनाव से आप मुक्ति पाएंगे बल्कि आपके दिलो-दिमाग में अच्छी बातें आएंगी.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय कार्यक्रम (ETV Bharat)

ईमानदारी से कहा जाए तो योग को घर घर बाबा रामदेव ने पहुंचाया-सीपी सिंह

रांची विधायक सीपी सिंह ने राजकीय कार्यक्रम के दौरान कहा कि योग के बारे में जानकारी लोगों को बहुत पहले से थी लेकिन अगर ईमानदारी से कहा जाए तो इसे प्रत्येक दिन करने का अभ्यास और पूरे देश को इससे परिचय कराने का काम बाबा रामदेव ने किया. जब टेलीविजन पर योग के कार्यक्रम आने लगा तो मैं देखता था कि लोग ट्रेन के अंदर भी प्राणायाम करने लग जाते थे. आपको हर जगह दोनों उंगलियों को रगड़ते लोग मिल जाएंगे.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
योगाभ्यास करती छात्रा (ETV Bharat)

सीपी सिंह ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी बनें तो उन्होंने पूरे पूरे विश्व के पटल पर योग को लाने का काम किया. पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे 21 जून को मनाया जाने लगा. योग करने से मन और तन स्वस्थ रहता है."योग भगाए रोग" और यह भी कहा जाता है कि ऐसे भी "हेल्थ इज वेल्थ". इसलिए हर व्यक्ति को योग और प्राणायाम करना चाहिए और इसमें कई विधियां हैं.

भाजपा विधायक ने कहा कि जब हम सूर्य नमस्कार करते हैं तो पूरा शरीर ऊर्जान्वित होता है. कपालभाति, अनुलोम-विलोम और कई आसनकरते हो या कपालभाति का करते हो अनुभव-विलोम करते हो, कई आसन भी है जिसमें भुजंगासन लेकर मत्स्य आसन तक है. सीपी सिंह ने कहा कि सिर्फ आज ही नहीं बल्कि अपने रूटीन यानी दिनचर्या में प्रत्येक दिन इसे शामिल करें.

मैं पहले योग दिवस का करता था विरोध- डॉ. इरफान अंसारी

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह बात सत्य है कि मैं पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विरोध करता था. जब मैं इस पद पर नहीं था तब मुझे लगता था कि "योग" को कुछ पार्टी हाईजैक करना चाहती है. जिस तरह से यह देश में पेश किया जा रहा था कि हम लोग यह वाला लाए हैं मैं उसका विरोध करता था. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि योग का मैंने कभी विरोध नहीं किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज आज योगा डे है और इस दिन हमारा संदेश झारखंडवासियों को यही है कि हमलोग न सिर्फ खुद तनावमुक्त हो बल्कि राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने का अपने मुख्यमंत्री के सपने को भी पूरा करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है कि हमारा राज्य एक स्वस्थ राज्य हो, हेल्दी राज्य हो और इसको लेकर हम लोग लगातार कई कार्यक्रम चला रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हम लोग योग दिवस कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए हैं. भले ही आज के दिन को 11वां अंतर्राष्ट्रीय दिवस कहा जा रहा हो पर उनका इससे थोड़ा अलग मानना है. योग-आसन तो वर्षों वर्ष से होता आया है. हमारे दादा-परदादा के परदादा लोग भी योग करते थे, उस समय जिम नहीं था. लोग योग पर विश्वास करते थे कई तरह के व्यायाम करते थे और हेल्दी रहते थे आज कुछ लोग या साबित करना चाहते हैं कि योग हमारा देन है ऐसी कोई बात नहीं है. यह जरूर है कि हम लोग योग को हाईटेक किए हैं. युवा पीढ़ी को बता रहे हैं कि योग क्या है, योगा करो व्यायाम करो इस दिशा में हम लोग सभी लोग एक मंच पर आए हैं.

भाजपा नेता सीपी सिंह का नाम लेकर ली चुटकी

अपने संबोधन के दौरान इरफान अंसारी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह का नाम लेकर चुटकी ली. मंत्री ने कहा कि "मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप भी योग कीजिए, इससे न केवल मानसिक तनाव से आप मुक्ति पाएंगे बल्कि आपके दिलों-दिमाग में अच्छी बातें आएगी." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार अमन चैन की सरकार है यह नफरत की सरकार नहीं है. योगा करेंगे तो मोहब्बत बढ़ेगा. मोहब्बत को लेकर चलिए. इस बार योग दिवस का थीम है - "एक पृथ्वी ,एक स्वस्थ और एक योग" इसको लेकर आगे चल रहे हैं यही हमारे जीवन से नहीं बदलाव लाएगा, भाग-दौड़ और तनाव से मुक्ति दिलाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 (Etv Bharat)

रांची में योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी रांची सहित पूरा राज्य योगमय हो गया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित बड़ी संख्या में आम और खास ने योग कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुम्हारिया, कांके में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
योगाभ्यास करते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (ETV Bharat)

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लगभग एक हजार बच्चों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया. जिसमें पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुम्हारिया और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सहित प्रखंड के अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राएं भी शामिल थे. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अलावे झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी गौतम मुखर्जी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, जिला परिषद सदस्य श्रीमती किरण देवी एवं नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक श्रीमती ललिता कुमारी मौजूद रहीं.

'एक धरती, एक पृथ्वी के मंत्र को आत्मसात कर स्वयं को स्वस्थ रखें'

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों के साथ योग करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हमारा देश सबसे युवा देश है और आप बच्चे ऊर्जावान हैं अपनी सकारात्मक ऊर्जा से आप अपने विद्यालय, प्रखंड, जिला, राज्य और देश को एक नई दिशा और दशा दे सकते हैं. इस योग दिवस पर हम एक धरती, एक पृथ्वी के मंत्र को आत्मसात कर स्वयं को स्वस्थ रखें और देश को स्वस्थ बनाकर उसे विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग करें.

इस मौके पर विशाखापट्टनम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया. योगाभ्यास के बाद, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया.

State programme on International Yoga Day in Ranchi
योगाभ्यास करते नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (ETV Bharat)

स्कूली बच्चों से लेकर राजनेता तक ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर निजी-सरकारी स्कूलों में जहां योगाभ्यास किया गया वहीं राजनेताओं ने भी इसमें बढ़कर हिस्सा लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुटिया भाजपा मंडल द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेकर योगा करते देखे गए. वहीं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रबिन्द्र कुमार राय हरमू स्थित पटेल भवन पार्क में योगाभ्यास किए. इधर स्कूली बच्चों में योग को लेकर खासा उत्साह देखा गया. कलकत्ता पब्लिक स्कूल ओरमांझी में बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जमकर योगा करते नजर आए. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य प्रियंम्दा झा और मिथिलेश कुमार मिश्र ने इसके महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए इसे अवसर विशेष नहीं बल्कि हर दिन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- योग से बदलती जिंदगी: विश्व योग दिवस पर रांची के योगगुरु जगदीश सिंह की प्रेरणादायक कहानी

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी ने कहा- योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा

इसे भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रांची तैयार, खेलगांव में खिलाड़ियों ने दिया खास डेमोंस्ट्रेशन

Last Updated : June 21, 2025 at 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.