गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. लोहरसी परीक्षा केंद्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान 10वीं कक्षा के गृह विज्ञान का पेपर बांट दिया गया.जिसके कारण अगले दिन होने वाला पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया. 10वीं गृह विज्ञान का पेपर 4 अप्रैल को होना था.लेकिन इसे 3 अप्रैल को ही 12वीं के छात्रों को बांट दिया गया. इस घटना ने ना केवल परीक्षा की गोपनीयता को भंग किया, बल्कि छात्रों और अभिभावकों में भी आक्रोश पैदा किया है.
क्या है पूरा मामला? : आपको बता दें कि लोहरसी परीक्षा केंद्र पर 3 अप्रैल 2025 को 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान का पेपर था. लेकिन केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह की लापरवाही की वजह से 12वीं के बजाय 10वीं का पर्चा बांट दिया गया.जैसे ही केंद्राध्यक्ष को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने सही पेपर बंटवाया.लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.क्योंकि छात्रों के बीच 10वीं का पर्चा और उसमें आने वाले प्रश्न लीक हो चुके थे.इसकी वजह से परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
केंद्राध्यक्ष ने दी सफाई : केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने इस लापरवाही पर सफाई देते हुए कहा कि आज 12वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर होना था, लेकिन गलती से 10वीं का गृह विज्ञान पेपर बांट दिया गया. जैसे ही हमें इसकी जानकारी हुई, हमने तुरंत पेपर बदल दिया. केंद्राध्यक्ष की इस लापरवाही के कारण डीईओ ने कार्रवाई की है.
लापरवाही के चलते 10वीं का पेपर लीक हो गया, जिसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई की. पेपर बदलने के साथ-साथ 4 अप्रैल की 10वीं की परीक्षा की तारीख को निरस्त करने के लिए राज्य ओपन स्कूल को पत्र भेजा गया है-एके सारश्वत, जिलाशिक्षाधिकारी
डीईओ एके सारश्वत ने राज्य ओपन परीक्षा को पत्र भेजकर 10वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग की है. लापरवाही के कारण ड्यूटी में तैनात केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह,सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नीतू शाह को हटाया गया है.
रामनवमी पर भगवान राम को मालपुआ का महाप्रसाद, छत्तीसगढ़ के इस मठ की 100 साल पुरानी परंपरा
बालोद में ग्रामीणों और हड़ताली मजदूरों के बीच हिंसक झड़प, दोनों पक्षों के खिलाफ FIR