ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सभी आयु वर्ग की राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता जल्द - STATE LEVEL BASKETBALL COMPETITION

छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में कई निर्णय लिए गए.

STATE LEVEL BASKETBALL COMPETITION
छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 9, 2025 at 10:42 AM IST

2 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक रविवार को एक निजी होटल में आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के साथ साथ विभिन्न जिला संघ के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे. इस कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश में बास्केटबॉल को लेकर कई निर्णय लिए गए जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय का स्वागत किया.

बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिताम्बत गुप्ता ने बताया "पिछले कई सालों से प्रदेश में कोई भी राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है जिसके कारण बास्केटबॉल खेल के स्तर में गिरावट हुई है. बहुत जल्द प्रदेश में सभी आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करना है और हमारा सबसे बड़ा उद्धेश्य छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम को फिर से उच्च स्तर पर पहुचांना है."

बैठक के एजेंडे की जानकारी देते हुए उन पर चर्चा की गई. बैठक के एजेंडे में प्रदेश संघ की नियमावली में संशोधन, प्रदेश संघ से संबंधित जिलों के अंदर बास्केटबॉल खेल एवं संसाधन उपलब्ध करने के लिए योजना, प्रदेश संघ की सहायता से जिलों में नए निर्णायक बनाना शामिल है. सभी एजेंडो को सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया. सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने उनके जिलो में हो रही परेशानियों से सचिव को अवगत कराया, जिसे सचिव सुमित उपाध्याय ने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

रविवार को कार्यकारिणी की हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संरक्षक अनिल पुसदकर, चैयरमैन अमर परवानी, अध्यक्ष पिताम्बर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पाण्डे, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर, उपाध्यक्ष इक़बाल अहमद, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र तम्बोली, उपाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर, आलोक गुप्ता, वरिष्ठ NIS कोच कालवा राजेश्वर राव, सुधीर राजपाल, प्रीतम दास, विष्णु पाण्डेय, नलिन शर्मा,वीरेन्द्र देशमुख, एवं विभिन्न जिलों से राजकुमार मल, फारुख अहमद खान, राजेन्द्र यादव, प्रतियूश नेमी, अमित तिवारी, हुमन राम यदु, सुनील नायक, देवेन्द्र महानंद, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी लुमेंद्र साहू,अतुल मिश्रा, अब्बाश आलम, विकाश कुमार पाण्डेय, अविरल सिंह, भगत राम बघेल, पुखराज देशमुख, नीरज देशमुख, शेलेन्द्र कुमार मिश्रा, संजी कुमार, शिंदर सोनी, गोविंदा गुप्ता, प्रदीप कुमार वर्मा मौजूद रहे.

धमतरी में दंगल, प्रदेशभर के पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच, विपक्षी को चटाई धूल
60 सदस्यीय म्यूथाई दल छत्तीसगढ़ से रोहतक रवाना
लखपति दीदी का नया अवतार ''रानी मिस्त्री'', पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक रविवार को एक निजी होटल में आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के साथ साथ विभिन्न जिला संघ के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे. इस कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश में बास्केटबॉल को लेकर कई निर्णय लिए गए जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय का स्वागत किया.

बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिताम्बत गुप्ता ने बताया "पिछले कई सालों से प्रदेश में कोई भी राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है जिसके कारण बास्केटबॉल खेल के स्तर में गिरावट हुई है. बहुत जल्द प्रदेश में सभी आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करना है और हमारा सबसे बड़ा उद्धेश्य छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम को फिर से उच्च स्तर पर पहुचांना है."

बैठक के एजेंडे की जानकारी देते हुए उन पर चर्चा की गई. बैठक के एजेंडे में प्रदेश संघ की नियमावली में संशोधन, प्रदेश संघ से संबंधित जिलों के अंदर बास्केटबॉल खेल एवं संसाधन उपलब्ध करने के लिए योजना, प्रदेश संघ की सहायता से जिलों में नए निर्णायक बनाना शामिल है. सभी एजेंडो को सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया. सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने उनके जिलो में हो रही परेशानियों से सचिव को अवगत कराया, जिसे सचिव सुमित उपाध्याय ने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

रविवार को कार्यकारिणी की हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संरक्षक अनिल पुसदकर, चैयरमैन अमर परवानी, अध्यक्ष पिताम्बर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पाण्डे, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर, उपाध्यक्ष इक़बाल अहमद, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र तम्बोली, उपाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर, आलोक गुप्ता, वरिष्ठ NIS कोच कालवा राजेश्वर राव, सुधीर राजपाल, प्रीतम दास, विष्णु पाण्डेय, नलिन शर्मा,वीरेन्द्र देशमुख, एवं विभिन्न जिलों से राजकुमार मल, फारुख अहमद खान, राजेन्द्र यादव, प्रतियूश नेमी, अमित तिवारी, हुमन राम यदु, सुनील नायक, देवेन्द्र महानंद, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी लुमेंद्र साहू,अतुल मिश्रा, अब्बाश आलम, विकाश कुमार पाण्डेय, अविरल सिंह, भगत राम बघेल, पुखराज देशमुख, नीरज देशमुख, शेलेन्द्र कुमार मिश्रा, संजी कुमार, शिंदर सोनी, गोविंदा गुप्ता, प्रदीप कुमार वर्मा मौजूद रहे.

धमतरी में दंगल, प्रदेशभर के पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच, विपक्षी को चटाई धूल
60 सदस्यीय म्यूथाई दल छत्तीसगढ़ से रोहतक रवाना
लखपति दीदी का नया अवतार ''रानी मिस्त्री'', पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.