ETV Bharat / state

जेईई एडवांस्ड 2025 में रच दिया कीर्तिमान, राज्य स्तरीय आकांक्षा सेंटर के 13 छात्र हुए सफल - JEE ADVANCED RESULT

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में रांची के राज्य स्तरीय आकांक्षा सेंटर के बच्चों ने सफलता हासिल की है.

State level Akanksha Centre students create record in JEE Advanced 2025 result in Ranchi
रांची जिला स्कूल का आकाक्षां सेंटर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 2, 2025 at 8:24 PM IST

3 Min Read

रांचीः सरकारी स्कूल के बच्चे आज अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट में ऐसे ही रांची में संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा सेंटर के बच्चों ने भी बाजी मारी है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा निःशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्कूल कैंपस रांची में अध्ययनरत 13 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि से विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षकों में हर्ष और गर्व का माहौल है.

State level Akanksha Centre students create record in JEE Advanced 2025 result in Jharkhand
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में सफल हुए आकांक्षा सेंटर के बच्चे (ETV Bharat)

जेईई एडवांस्ड की कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ये छात्र-छात्राएं अब देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र हो गए हैं. इस वर्ष प्रश्नपत्र का स्तर चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद आकांक्षा कार्यक्रम के विद्यार्थियों की यह सफलता एक रिकॉर्ड के रूप में देखी जा रही है.

आकांक्षा योजना मेधावी छात्रों के लिए उम्मीद की किरण

गरीब और मेधावी छात्रों के लिए समर्पित आकांक्षा योजना की शुरुआत झारखंड सरकार ने वर्ष 2016-17 में की थी. इस योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ इंटर की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाती है.

मुख्य विशेषताएं

  • केवल झारखंड बोर्ड (JAC) से उत्तीर्ण छात्रों को चयन परीक्षा के माध्यम से अवसर.
  • आवासीय सुविधा, भोजन, पुस्तकें, और शिक्षण सभी पूरी तरह निःशुल्क.
  • छात्रों को कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रशिक्षण.

आकांक्षा कार्यक्रम में वर्ष 2025 के लिए नामांकन हेतु प्रथम चरण की परीक्षा पूर्ण हो चुकी है. इसके परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है. इसके पश्चात द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन आकांक्षा टीम द्वारा किया जाएगा.

सफल विद्यार्थियों की सूची

क्रमनामश्रेणीरैंक (AIR)
1.राजीव कुमारईडब्ल्यूएस436
2.विशाल हांसदाअनुसूचित जनजाति784
3.खुशबू कुमारीअन्य पिछड़ा वर्ग1388
4.अमन राजअन्य पिछड़ा वर्ग1766
5.उमेश महतोअन्य पिछड़ा वर्ग1996
6.सुबल कुमार नंदीसामान्य16337
7.संजीव राजअन्य पिछड़ा वर्ग5408
8.राजश्रीअन्य पिछड़ा वर्ग5941
9.सचिन कुमारअन्य पिछड़ा वर्ग7547
10.सतीश कुमार यादवअन्य पिछड़ा वर्ग7900
11.कतरुन नदाअन्य पिछड़ा वर्ग10756
12.बाबूलाल सोरेनअनुसूचित जनजाति1498
13.सुधीर उरांवअनुसूचित जनजाति2825

सरकारी सहयोग से बनी सफलता की कहानी

आकांक्षा योजना के अंतर्गत छात्रों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बल्कि रहने-खाने जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं. जहां प्राइवेट ट्यूशन संस्थानों में ऐसी सफलता के लिए विद्यार्थियों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं आकांक्षा के छात्र पूर्णतः सरकारी सहायता से यह मुकाम हासिल कर रहे हैं.

बधाई और शुभकामनाएं

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, आकांक्षा कोचिंग सेंटर के समन्वयक वी के ने भी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. विनय कुमार ने कहा कि यह विद्यार्थी लगातार आकांक्षा सेंटर का नाम रोशन कर रहे हैं, आगे की पढ़ाई के लिए भी सरकार के स्तर पर इन विद्यार्थियों को सहयोग किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: रांची के होनहारों ने फिर दिखाया प्रतिभा का दम

इसे भी पढ़ें- शिक्षक के पुत्र ने झारखंड और बिहार का नाम किया रौशन, जेईई मेन में हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

इसे भी पढ़ें- खूंटी की 15 आदिवासी बेटियों ने पास की जेईई मेन्स, 10 छात्राओं ने जेईई एडवांस के लिए बनाई जगह

रांचीः सरकारी स्कूल के बच्चे आज अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट में ऐसे ही रांची में संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा सेंटर के बच्चों ने भी बाजी मारी है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा निःशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्कूल कैंपस रांची में अध्ययनरत 13 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि से विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षकों में हर्ष और गर्व का माहौल है.

State level Akanksha Centre students create record in JEE Advanced 2025 result in Jharkhand
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में सफल हुए आकांक्षा सेंटर के बच्चे (ETV Bharat)

जेईई एडवांस्ड की कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ये छात्र-छात्राएं अब देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र हो गए हैं. इस वर्ष प्रश्नपत्र का स्तर चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद आकांक्षा कार्यक्रम के विद्यार्थियों की यह सफलता एक रिकॉर्ड के रूप में देखी जा रही है.

आकांक्षा योजना मेधावी छात्रों के लिए उम्मीद की किरण

गरीब और मेधावी छात्रों के लिए समर्पित आकांक्षा योजना की शुरुआत झारखंड सरकार ने वर्ष 2016-17 में की थी. इस योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ इंटर की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाती है.

मुख्य विशेषताएं

  • केवल झारखंड बोर्ड (JAC) से उत्तीर्ण छात्रों को चयन परीक्षा के माध्यम से अवसर.
  • आवासीय सुविधा, भोजन, पुस्तकें, और शिक्षण सभी पूरी तरह निःशुल्क.
  • छात्रों को कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रशिक्षण.

आकांक्षा कार्यक्रम में वर्ष 2025 के लिए नामांकन हेतु प्रथम चरण की परीक्षा पूर्ण हो चुकी है. इसके परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है. इसके पश्चात द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन आकांक्षा टीम द्वारा किया जाएगा.

सफल विद्यार्थियों की सूची

क्रमनामश्रेणीरैंक (AIR)
1.राजीव कुमारईडब्ल्यूएस436
2.विशाल हांसदाअनुसूचित जनजाति784
3.खुशबू कुमारीअन्य पिछड़ा वर्ग1388
4.अमन राजअन्य पिछड़ा वर्ग1766
5.उमेश महतोअन्य पिछड़ा वर्ग1996
6.सुबल कुमार नंदीसामान्य16337
7.संजीव राजअन्य पिछड़ा वर्ग5408
8.राजश्रीअन्य पिछड़ा वर्ग5941
9.सचिन कुमारअन्य पिछड़ा वर्ग7547
10.सतीश कुमार यादवअन्य पिछड़ा वर्ग7900
11.कतरुन नदाअन्य पिछड़ा वर्ग10756
12.बाबूलाल सोरेनअनुसूचित जनजाति1498
13.सुधीर उरांवअनुसूचित जनजाति2825

सरकारी सहयोग से बनी सफलता की कहानी

आकांक्षा योजना के अंतर्गत छात्रों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बल्कि रहने-खाने जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं. जहां प्राइवेट ट्यूशन संस्थानों में ऐसी सफलता के लिए विद्यार्थियों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं आकांक्षा के छात्र पूर्णतः सरकारी सहायता से यह मुकाम हासिल कर रहे हैं.

बधाई और शुभकामनाएं

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, आकांक्षा कोचिंग सेंटर के समन्वयक वी के ने भी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. विनय कुमार ने कहा कि यह विद्यार्थी लगातार आकांक्षा सेंटर का नाम रोशन कर रहे हैं, आगे की पढ़ाई के लिए भी सरकार के स्तर पर इन विद्यार्थियों को सहयोग किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: रांची के होनहारों ने फिर दिखाया प्रतिभा का दम

इसे भी पढ़ें- शिक्षक के पुत्र ने झारखंड और बिहार का नाम किया रौशन, जेईई मेन में हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

इसे भी पढ़ें- खूंटी की 15 आदिवासी बेटियों ने पास की जेईई मेन्स, 10 छात्राओं ने जेईई एडवांस के लिए बनाई जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.