ETV Bharat / state

आज से रोहतक में राज्य स्तरीय फिल्म महोत्सव 2025: खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे उद्घाटन - STATE FILM FESTIVAL IN ROHTAK

State Film Festival in Rohtak: रोहतक में आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय फिल्म महोत्सव शुरू होगा. खेल मंत्री गौरव गौतम इसका उद्घाटन करेंगे.

State Film Festival in Rohtak
State Film Festival in Rohtak (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 4, 2025 at 7:29 AM IST

3 Min Read

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आज से राज्य स्तरीय फिल्म महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है. यह दो दिवसीय आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा. हरियाणा के युवा एवं खेल मंत्री गौरव गौतम इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं और फिल्म प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. विश्व संवाद केंद्र, सिने फाउंडेशन और एमडीयू के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जो हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने का एक अनूठा प्रयास है.

चित्र प्रदर्शनी से मिलेगी प्रेरणा: विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि टैगोर सभागार की गैलरी में एक विशेष चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में हरियाणा के उन महान व्यक्तित्वों के चित्र展示 किए गए हैं, जिन्होंने सिनेमा, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, खेल, मीडिया और उद्योग जैसे क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई. इनमें हरियाणवी और भारतीय सिनेमा के सितारे भी शामिल हैं. इसका उद्देश्य युवाओं को इन प्रेरणादायक हस्तियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.

45 फिल्में दिखाएंगी हरियाणा की शान: इस फिल्म महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति, सभ्यता और लोक जीवन को दर्शाती लगभग 45 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. राजेश कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश से 108 शॉर्ट फिल्म्स, लघु फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज प्राप्त हुई थीं, जिनमें से चयनित फिल्में दर्शकों के सामने पेश की जाएंगी. ये फिल्में हरियाणा की समृद्ध परंपराओं और इतिहास को जीवंत करने का काम करेंगी. इस आयोजन में फिल्म प्रेमियों के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

कार्यशालाओं से होगा ज्ञानवर्धन: फिल्म महोत्सव के दौरान तीन विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी. इनमें 'स्क्रिप्ट टू सिनेमा', 'हरियाणवी संस्कृति के विकास में गीत-संगीत की भूमिका' और 'क्षेत्रीय सिनेमा का महत्व और विकास' जैसे विषयों पर चर्चा होगी. ये कार्यशालाएं फिल्म निर्माण और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगी. राजेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बनेगा, बल्कि ज्ञान और जागरूकता का भी स्रोत होगा.

पुरस्कारों से सम्मानित होंगे विजेता: फिल्म महोत्सव में शॉर्ट फिल्म, लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा कुछ फिल्मों को सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा. ज्यूरी ने 45 फिल्मों में से 18 फिल्मों का चयन किया है, जिन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान समारोह फिल्म निर्माताओं के लिए प्रोत्साहन का बड़ा स्रोत बनेगा.

ये भी पढ़ें- अपने बच्चों के स्कूल में एडमिशन से पहले जरूर जान लें इन नियमों को, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी - FARIDABAD SCHOOL ADMISSION RULES

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आज से राज्य स्तरीय फिल्म महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है. यह दो दिवसीय आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा. हरियाणा के युवा एवं खेल मंत्री गौरव गौतम इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं और फिल्म प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. विश्व संवाद केंद्र, सिने फाउंडेशन और एमडीयू के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जो हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने का एक अनूठा प्रयास है.

चित्र प्रदर्शनी से मिलेगी प्रेरणा: विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि टैगोर सभागार की गैलरी में एक विशेष चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में हरियाणा के उन महान व्यक्तित्वों के चित्र展示 किए गए हैं, जिन्होंने सिनेमा, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, खेल, मीडिया और उद्योग जैसे क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई. इनमें हरियाणवी और भारतीय सिनेमा के सितारे भी शामिल हैं. इसका उद्देश्य युवाओं को इन प्रेरणादायक हस्तियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.

45 फिल्में दिखाएंगी हरियाणा की शान: इस फिल्म महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति, सभ्यता और लोक जीवन को दर्शाती लगभग 45 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. राजेश कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश से 108 शॉर्ट फिल्म्स, लघु फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज प्राप्त हुई थीं, जिनमें से चयनित फिल्में दर्शकों के सामने पेश की जाएंगी. ये फिल्में हरियाणा की समृद्ध परंपराओं और इतिहास को जीवंत करने का काम करेंगी. इस आयोजन में फिल्म प्रेमियों के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

कार्यशालाओं से होगा ज्ञानवर्धन: फिल्म महोत्सव के दौरान तीन विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी. इनमें 'स्क्रिप्ट टू सिनेमा', 'हरियाणवी संस्कृति के विकास में गीत-संगीत की भूमिका' और 'क्षेत्रीय सिनेमा का महत्व और विकास' जैसे विषयों पर चर्चा होगी. ये कार्यशालाएं फिल्म निर्माण और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगी. राजेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बनेगा, बल्कि ज्ञान और जागरूकता का भी स्रोत होगा.

पुरस्कारों से सम्मानित होंगे विजेता: फिल्म महोत्सव में शॉर्ट फिल्म, लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा कुछ फिल्मों को सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा. ज्यूरी ने 45 फिल्मों में से 18 फिल्मों का चयन किया है, जिन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान समारोह फिल्म निर्माताओं के लिए प्रोत्साहन का बड़ा स्रोत बनेगा.

ये भी पढ़ें- अपने बच्चों के स्कूल में एडमिशन से पहले जरूर जान लें इन नियमों को, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी - FARIDABAD SCHOOL ADMISSION RULES

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.