कोल माइनिंग में आ रही समस्या के लिए राज्य जिम्मेदार, रैयतों की दूर होगी परेशानी : कोयला राज्य मंत्री - State Coal minister Visit in Ranchi
State Coal minister Visit in Ranchi: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार लूट में लिप्त है. इसीलिए कभी जेल में तो कभी बेल पर रहती है.

Published : September 7, 2024 at 2:14 PM IST
रांची: केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. इस दौरान खनन कार्य में आ रही समस्याओं के लिए उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. मंत्री ने सीसीएल और सीएमपीडी के कार्यों की समीक्षा की. मीडियाकर्मियों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान होना है, उसका तुरंत समाधान कर दिया जाएगा. लेकिन, राज्य सरकार द्वारा जिन समस्याओं का समाधान किया जाना है, उसमें कोताही बरती जा रही है.
किसानों की समस्याओं के समाधान की बात करते हुए मंत्री दुबे ने कहा कि राज्य में खनन कार्य लक्ष्य के अनुरूप चल रहा है. पिछले दो महीने में बारिश के कारण खनन कार्य जरूर प्रभावित हुआ है, लेकिन इसके बावजूद 90 फीसदी से अधिक उत्खनन हो चुका है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार केन्द्र देगा झारखंड को रॉयल्टी
केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी हेमंत सरकार द्वारा लगातार की जा रही रॉयल्टी की मांग पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य को राशि जरूर देगी. लेकिन जो दिया जा रहा है और जो झारखंड सरकार को करना चाहिए, वह नहीं किया जा रहा है. उन्होंने किसानों की मांगों और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया. साथ ही नौकरी भी दी जाएगी और प्रावधान के अनुसार सुविधाएं देने का काम किया जाएगा.
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम उन्हें करना चाहिए, वह नहीं हो रहा है. झारखंड सरकार सिर्फ लूटने में लगी हुई है. इसीलिए कभी जेल जाती है तो कभी बेल पर बाहर आ जाती है. जनता सब जानती है. अब यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. जल्द ही राज्य में चुनाव होने हैं, जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी.
गौरतलब है कि कोयला राज्य मंत्री दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शनिवार 7 सितंबर को रांची पहुंचे थे. बिरसा चौक पर माल्यार्पण करने के बाद होटल रेडिसन ब्लू में सीसीएल और सीएमपीडी के अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा की. इसके बाद पिपरवार आम्रपाली परियोजना देखने रांची से रवाना हो गए. रविवार को कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे धनबाद दौरे पर रहेंगे, जहां वे बीसीसीएल के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़े-

