ETV Bharat / state

आपसी झगड़े में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, एक घायल, हत्या का आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार - STABBING IN EAST DELHI

STABBING IN EAST DELHI: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक ही बिल्डिंग में रहने वाले दो पड़ोसियों में आपसी झगड़े में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 7:58 PM IST

पड़ोसियों के आपसी झगड़े में चाकूबाजी,एक युवक की मौत, एक घायल
पड़ोसियों के आपसी झगड़े में चाकूबाजी,एक युवक की मौत, एक घायल (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में एक युवक की चाकू गोद का हत्या कर दी गई. जबकि, उसके भाई को घायल कर दिया गया. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सुरेश और 58 वर्षीय प्रदीप के तौर पर हुई है. दोनों गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीडी कॉलोनी के एक फ्लैट में रहते थे.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात गाजीपुर थाना पुलिस को जीडी कॉलोनी के बी ब्लॉक में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां विक्की और उसका भाई रिक्की घायल अवस्था में मिले. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया.

विक्की की बहन ने पूछताछ में बताया कि वह बिल्डिंग के पहली मंजिल पर अपने भाइयों के साथ रहती है. दूसरे मंजिल पर सारांश अपने पिता, माता और भाई के साथ रहता है. सारांश का उसके भाइयों के साथ झगड़ा चल रहा था. सारांश की उस पर बुरी नजर है. मंगलवार रात जब विक्की खाना खाने के बाद टहल रहा था तो सारांश से उसका झगड़ा हो गया. विक्की शिकायत करने के लिए उसके पिता के पास उसके फ्लैट गया. जहां सारांश ने अपने पिता के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई रिकी पर भी चाकू से हमला किया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मायापुरी में धारदार हथियार से की दोस्त की हत्या, सभी ने साथ बैठकर पी थी शराब

डीसीपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, घायल रिक्की की हालत खतरे से बाहर है. आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के चांदनी चौक में चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर कई को आईं मामूली चोटें

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में एक युवक की चाकू गोद का हत्या कर दी गई. जबकि, उसके भाई को घायल कर दिया गया. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सुरेश और 58 वर्षीय प्रदीप के तौर पर हुई है. दोनों गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीडी कॉलोनी के एक फ्लैट में रहते थे.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात गाजीपुर थाना पुलिस को जीडी कॉलोनी के बी ब्लॉक में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां विक्की और उसका भाई रिक्की घायल अवस्था में मिले. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया.

विक्की की बहन ने पूछताछ में बताया कि वह बिल्डिंग के पहली मंजिल पर अपने भाइयों के साथ रहती है. दूसरे मंजिल पर सारांश अपने पिता, माता और भाई के साथ रहता है. सारांश का उसके भाइयों के साथ झगड़ा चल रहा था. सारांश की उस पर बुरी नजर है. मंगलवार रात जब विक्की खाना खाने के बाद टहल रहा था तो सारांश से उसका झगड़ा हो गया. विक्की शिकायत करने के लिए उसके पिता के पास उसके फ्लैट गया. जहां सारांश ने अपने पिता के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई रिकी पर भी चाकू से हमला किया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मायापुरी में धारदार हथियार से की दोस्त की हत्या, सभी ने साथ बैठकर पी थी शराब

डीसीपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, घायल रिक्की की हालत खतरे से बाहर है. आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के चांदनी चौक में चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर कई को आईं मामूली चोटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.