ETV Bharat / state

रुद्रपुर में नशे में धुत मिला सिपाही, वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने किया सस्पेंड - policeman found drunk in Rudrapur

SSP Suspended Drunk Constable नशे में धुत सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है.बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी 8 सितंबर से अनुपस्थित चल रहा था. एसएसपी ने मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2024, 7:00 AM IST

SSP suspended the drunk constable
नशे में धुत सिपाही को एसएसपी ने किया सस्पेंड (Photo- ETV Bharat)

रुद्रपुर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सिपाही को नशे की हालत पर मिलने पर सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद एसएसपी द्वारा ये एक्शन लिया गया. वहीं मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने लिया एक्शन: ड्यूटी के दौरान सिपाही के नशे में धुत पाए जाने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख्त कार्रवाई की है.एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. जिसके बाद मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. कटरिया रोड स्थित शराब की दुकान के पास नशे में धुत उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने एक सिपाही शराब के नशे में नाले के पास पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो राहगीरों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

एसएसपी ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड: जैसे ही वीडियो जनपद के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, तो हड़कंप मच गया. नशे की हालत में धुत सिपाही की तैनाती पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के रूप में हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही बरतने के मामले में आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. आरोपी सिपाही 8 सितंबर 24 से लाइन से अनुपस्थित चल रहा है. आरोपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. गौरतलब है कि जनपद की कमान संभालने के बाद अब तक एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले दो चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

पढ़ें-रुद्रपुर: जांच को पांच महीने से लंबित रखना दारोगा को पड़ा महंगा, SSP का एक्शन, सस्पेंड

रुद्रपुर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सिपाही को नशे की हालत पर मिलने पर सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद एसएसपी द्वारा ये एक्शन लिया गया. वहीं मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने लिया एक्शन: ड्यूटी के दौरान सिपाही के नशे में धुत पाए जाने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख्त कार्रवाई की है.एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. जिसके बाद मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. कटरिया रोड स्थित शराब की दुकान के पास नशे में धुत उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने एक सिपाही शराब के नशे में नाले के पास पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो राहगीरों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

एसएसपी ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड: जैसे ही वीडियो जनपद के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, तो हड़कंप मच गया. नशे की हालत में धुत सिपाही की तैनाती पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के रूप में हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही बरतने के मामले में आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. आरोपी सिपाही 8 सितंबर 24 से लाइन से अनुपस्थित चल रहा है. आरोपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. गौरतलब है कि जनपद की कमान संभालने के बाद अब तक एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले दो चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

पढ़ें-रुद्रपुर: जांच को पांच महीने से लंबित रखना दारोगा को पड़ा महंगा, SSP का एक्शन, सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.