हरिद्वार: कांवड़ मेला 2025 को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसको लेकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा सोमवार को मेला नियंत्रण कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की है.
बैठक के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आज की बैठक में आगामी कांवड़ मेले को सकुशल कराने के साथ-साथ आगामी गंगा दशहरा और अन्य स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने पर चर्चा की गई. इस दौरान हरिद्वार ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में आने वाली दिक्कतों को पहले से चिन्हित कर समय से पूर्व दूर करने के निर्देश दिए गए.
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आने वाले समय में कई और योजना बनाई जाएंगी, जिससे हरिद्वार आ रहे हैं श्रद्धालुओं को सरल व सुगम व्यवस्था प्रदान की जाए. वीकेंड पर भी देखा गया है कि हरिद्वार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. जिसके लिए भी एसपी ट्रैफिक आदि के साथ मीटिंग कर नई योजना बनाने के लिए कहा गया है.
कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी पुलिस
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 2, 2025
♻️ SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में CCR भवन में मीटिंग आयोजित
♻️ जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/शाखा प्रभारियों ने किया प्रतिभाग
♻️ प्रेजेंटेंशन के माध्यम से तैयारियों पर की गई चर्चा, कमियां दूर करने के दिए निर्देश pic.twitter.com/kqsBOa3u6f
वहीं कांवड़ मेल को देखते हुए अभी से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. क्योंकि जिस प्रकार पिछली बार श्रद्धालुओं का हुजूम धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ा था. अनुमान है कि उससे भी ज्यादा इस साल कांवड़िये कांवड़ लेकर हरिद्वार आएंगे. ऐसे में पुलिस का कर्तव्य है कि उन्हें सरल और सुगम व्यवस्था प्रदान की जा जाए. रोड को लेकर जो रूट मैप कांवड़ियों के लिए बनाया गया है, उसकी जानकारी उन्हें आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें:
हरिद्वार में शारदीय कांवड़ मेला शुरू, 6 जोन, 16 सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र, भारी पुलिस फोर्स तैनात
अर्ध कुंभ 2027 के लिए एक हफ्ते में नामित हों नोडल अफसर, समीक्षा बैठक में सीएस ने दिए ये निर्देश