जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर की पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के साथ साथ अपराधियों की त्वरित जानकारी जानकारी के लिए रणनीति बनाई है. जमशेदपुर एसएसपी ने बताया कि कई बार देखा गया कि अपराधी किसी किराए के मकान में अपना ठिकाना बनाते हैं. अब सभी थाना क्षेत्र में मकान मालिक अपने किराएदार की समुचित जानकारी रखेंगे अगर कोताही बरती तो कार्रवाई तय है.
अपराधियों की तरह पहचान के लिए एक नई रणनीति बनाई है. अलग-अलग मकान मालिक को अब किसी भी अनजाने व्यक्ति को किराया में मकान देने से पहले इसकी समुचित जानकारी भी रखनी होगी.
दरअसल जमशेदपुर में हाल ही के दिनों में गोविंदपुर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया का उत्तर प्रदेश की STF और झारखण्ड का ATS की टीम की कार्रवाई मे मुठभेड़ मे मारा गया था. जांच के दौरान पता चला कि वो कई महीनों से यहां दूसरे के मकान में रह रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस तो क्या आस पास बस्ती वालों को भी नहीं थी. जमशेदपुर में इससे पूर्व भी यह देखा गया है कि अपराधी जगह बदल-बदल कर किराए के मकान में छुपते रहे हैं. जबकि कई अपराधियों को ऑन स्पॉट पुलिस मुठभेड़ में मारा भी गया है. वहीं चोरी छिनताई गैंग भी किराए के मकान से गिरफ्तार हुए हैं.

जिला पुलिस अब इस मामले मे कोताही नहीं बारतना चाहती है. जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल जिला के सभी डीएसपी के बैठक कर उनसे संबंधित थाना क्षेत्र में किराएदारों की समुचित डोक्यूमेंट की जांच करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी थाना क्षेत्र के सभी मकान के किराएदार की जांच करना असंभव है. झारखंड में फिलहाल ऐसी की ठोस व्यवस्था नहीं है. लेकिन प्रत्येक थाना के शांति समिति के सदस्य इस काम में पुलिस का सहयोग करेंगे.
बता दें कि देश के दिल्ली और अन्य कई शहरों मे रेंटल की समुचित जानकारी थाना में रखने की व्यवस्था है. झारखंड में वर्तमान मे इस योजना पर काम चल रहा है. जिसमें एक ऐप मे मकान मालिक किराएदार की जानकारी को अपलोड कर सकेंगे. वर्तमान में पुलिस मैनुअल तरिके से इस मुहीम पर काम कर रही है. एसएसपी ने बताया की सभी थाना को निर्देशित है कि शांति समिति के सदस्य के साथ मिलकर इस काम को पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि आपराधिक घटना के बाद अनुशंधान मे अगर पाया गया कि अपराधी किराए के मकान मे रहता था तो मकान मालिक भी अनुशंधान के दायरे मे आएगा, जरुरत पड़ी तो कार्रवाई भी होगी.
इसे भी पढ़ें- पुराने किरायेदार ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की पहल, बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग