ETV Bharat / state

पटेल यूनिवर्सिटी की नई पहल, फाइनल ईयर के छात्रों को होगा फायदा - SPU MANDI ANNUAL EXAM

एसपीयू की वार्षिक परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं में 32 हजार छात्र भाग लेंगे

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 30, 2025 at 12:58 PM IST

2 Min Read

मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी में इस बार 4 अप्रैल से 17 मई तक वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं के बाद नए अकादमिक सत्र की एडमिशन से पहले ही इस बार फाइनल ईयर के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिए जाएगा, ताकि इन छात्रों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि, 'यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं के संचालन के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. विवि के तहत आने वाले 5 जिलों के शिक्षण संस्थानों के 32 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे, जिसके लिए कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें चंबा में 12, कांगड़ा में सबसे अधिक 34, कुल्लू में 5, लाहौल स्पीति में 1 और मंडी जिले में 20 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार यूनिवर्सिटी ने निर्णय लिया है कि नए अकादमिक सत्र 2025-26 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही अंतिम वर्ष के छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, ताकि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के उपरांत रिजल्ट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार न करना पड़े. अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम के बाद ही यूनिविर्सिटी नए अकादमिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाएं लेगा. नए सत्र की एडिमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के द्वारा ही करवाई जाएंगी.'

वार्षिक परीक्षा के लिए ये छात्र नहीं होंगे पात्र

वहीं, रीअपीयर के बाद दिसंबर माह में पास होने वाले छात्र अप्रैल माह में होने वाले परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे. ये फैसला सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की अकादमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया है. अकादमिक परिषद के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने बीते साल 9 अक्टूबर 2024 को आयोजित बैठक में उत्तीर्ण मापदंडों में ढील दी थी, जिससे सप्लीमेंट्री एग्जाम के बाद हजारों छात्रों को इसका लाभ मिल चुका है. 200 से अधिक छात्र बीते साल अक्टूबर महीने से पहले करवाई गई सप्लीमेंट्री परीक्षा फिर में फेल हो गए थे. इन छात्रों ने रीअपीयर के लिए आवेदन किया था जिसका परिणाम दिसंबर महीने में निकला है.

ये भी पढ़ें: कब तक बहाल होगा शिंकुला पास? मनाली-लेह सड़क से भी हटाई जा रही बर्फ

मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी में इस बार 4 अप्रैल से 17 मई तक वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं के बाद नए अकादमिक सत्र की एडमिशन से पहले ही इस बार फाइनल ईयर के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिए जाएगा, ताकि इन छात्रों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि, 'यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं के संचालन के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. विवि के तहत आने वाले 5 जिलों के शिक्षण संस्थानों के 32 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे, जिसके लिए कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें चंबा में 12, कांगड़ा में सबसे अधिक 34, कुल्लू में 5, लाहौल स्पीति में 1 और मंडी जिले में 20 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार यूनिवर्सिटी ने निर्णय लिया है कि नए अकादमिक सत्र 2025-26 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही अंतिम वर्ष के छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, ताकि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के उपरांत रिजल्ट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार न करना पड़े. अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम के बाद ही यूनिविर्सिटी नए अकादमिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाएं लेगा. नए सत्र की एडिमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के द्वारा ही करवाई जाएंगी.'

वार्षिक परीक्षा के लिए ये छात्र नहीं होंगे पात्र

वहीं, रीअपीयर के बाद दिसंबर माह में पास होने वाले छात्र अप्रैल माह में होने वाले परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे. ये फैसला सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की अकादमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया है. अकादमिक परिषद के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने बीते साल 9 अक्टूबर 2024 को आयोजित बैठक में उत्तीर्ण मापदंडों में ढील दी थी, जिससे सप्लीमेंट्री एग्जाम के बाद हजारों छात्रों को इसका लाभ मिल चुका है. 200 से अधिक छात्र बीते साल अक्टूबर महीने से पहले करवाई गई सप्लीमेंट्री परीक्षा फिर में फेल हो गए थे. इन छात्रों ने रीअपीयर के लिए आवेदन किया था जिसका परिणाम दिसंबर महीने में निकला है.

ये भी पढ़ें: कब तक बहाल होगा शिंकुला पास? मनाली-लेह सड़क से भी हटाई जा रही बर्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.