ETV Bharat / state

पलवल में एक्शन मोड में मंत्री गौरव गौतम, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर लगायी फटकार - PALWAL ROAD CONSTRUCTION WORK

पलवल पहुंचे खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

palwal road construction work
पलवल में विकास कार्यों में घोटालेबाजी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 1, 2025 at 5:11 PM IST

Updated : April 1, 2025 at 5:37 PM IST

2 Min Read

पलवल: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम एक्शन मोड में नजर आए. घटिया सामग्री का प्रयोग करके बनाई जा रही सड़क पर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. पलवल नगर परिषद द्वारा गांव धोलागढ़ में 32 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने खेल राज्यमंत्री से की.

विकास कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल!: पलवल के गांव धोलागढ़ में नगर परिषद पलवल द्वारा 32 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल की सड़क बनाई जानी है. जिसका काम शुरू हो गया है. इस सड़क को बनाने की लोगों की बेहद पुरानी मांग थी. जो कि अब पूरी होने जा रही है. सड़क के बनने से लोगों को काफी लाभ होगा. उनका आवागमन भी सुगम होगा. स्थानीय निवासी व बीजेपी नेता हरेंद्र पाल राणा समेत लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

एक्शन मोड में दिखे मंत्री: घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की शिकायत उन्होंने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से की है. मंत्री ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं. लोगों का कहना है कि सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि घटिया सामग्री लगाकर बनाई जाने वाली सड़क 6 महीने भी नहीं चलेगी.

पलवल में एक्शन मोड में मंत्री गौरव गौतम (Etv Bharat)

अधिकारियों को दिए निर्देश: वहीं, हरियाणा खेल राज्यमंत्री गौवर गौतम का कहना है कि गांव धोलागढ़ में बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी. उस शिकायत पर वह खुद गांव की सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए हैं कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण कर इसकी जांच करें. दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें. गौतम ने कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें किन वाहनों के लिए किस इलाके में है No Entry

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गेहूं खरीद शुरू, सीएम बोले- 'किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, अधिकारियों को दिए हैं निर्देश'

पलवल: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम एक्शन मोड में नजर आए. घटिया सामग्री का प्रयोग करके बनाई जा रही सड़क पर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. पलवल नगर परिषद द्वारा गांव धोलागढ़ में 32 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने खेल राज्यमंत्री से की.

विकास कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल!: पलवल के गांव धोलागढ़ में नगर परिषद पलवल द्वारा 32 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल की सड़क बनाई जानी है. जिसका काम शुरू हो गया है. इस सड़क को बनाने की लोगों की बेहद पुरानी मांग थी. जो कि अब पूरी होने जा रही है. सड़क के बनने से लोगों को काफी लाभ होगा. उनका आवागमन भी सुगम होगा. स्थानीय निवासी व बीजेपी नेता हरेंद्र पाल राणा समेत लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

एक्शन मोड में दिखे मंत्री: घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की शिकायत उन्होंने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से की है. मंत्री ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं. लोगों का कहना है कि सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि घटिया सामग्री लगाकर बनाई जाने वाली सड़क 6 महीने भी नहीं चलेगी.

पलवल में एक्शन मोड में मंत्री गौरव गौतम (Etv Bharat)

अधिकारियों को दिए निर्देश: वहीं, हरियाणा खेल राज्यमंत्री गौवर गौतम का कहना है कि गांव धोलागढ़ में बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी. उस शिकायत पर वह खुद गांव की सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए हैं कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण कर इसकी जांच करें. दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें. गौतम ने कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें किन वाहनों के लिए किस इलाके में है No Entry

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गेहूं खरीद शुरू, सीएम बोले- 'किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, अधिकारियों को दिए हैं निर्देश'

Last Updated : April 1, 2025 at 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.