देहरादून: उत्तराखंड सरकार विश्व ओलंपिक दिवस पर नेशनल गेम्स की तर्ज पर खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करना चाहती है. इसके दृष्टिगत खेल विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. दरअसल, मंगलवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों और ओलंपिक संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने ओलंपिक खेलों के प्रति प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए खेल विभाग को ओलंपिक संघ के साथ मिलकर कार्यक्रमों को आयोजन करने की बात कही. साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कौन-कौन सी खेल प्रतियोगिताएं जिला और राज्य स्तर पर कराए जा सकते हैं? इसकी रूप रेखा अगले दो दिन में तैयार करें.
बैठक संपन्न होने के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आगामी 23 जून को विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर चर्चा किया गया है. मुख्य रूप से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा पर बातचीत की गई है. साथ ही कौन-कौन सी प्रतियोगिताएं किन-किन जिलों में आयोजित की जाएगी, ओपन एंट्री के लिए क्या व्यवस्था रहेगी, बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या रहेगी, प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से किन-किन खिलाड़ियों को समापन दिवस पर आमंत्रित किया जाएगा समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है.
साथ ही कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी बिंदुओं की फाइनल रूपरेखा तैयार करने के साथ ही नेशनल गेम्स की तर्ज पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं. ऐसे में आगामी होने वाली दूसरी बैठक में विश्व ओलंपिक दिवस से संबंधित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्णय और निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे. खेल मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ओलंपिक दिवस को ऐतिहासिक बनाया जाए. साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों में खेल की अलख को जगाना है. ऐसे में आगामी ओलंपिक दिवस को जन जागरूकता वाला दिवस बनाने पर जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
- मसूरी में 23वीं ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चैंपियनशिप 2025 का समापन, देखिए विजेताओं की लिस्ट
- उत्तराखंड: नव्या पांडे ने जु-जित्सू में रचा इतिहास, एशियन चैंपियनशिप में झटका गोल्ड, CM ने दी बधाई
- उत्तराखंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा विभाग, बेस्ट मॉडल के रूप में डेवलप करने की कवायद