ETV Bharat / state

SAI की तर्ज पर उत्तराखंड में बनेगी स्पोर्ट्स अथॉरिटी, सीएम होंगे हेड, सचिव भी संभालेंगे जिम्मेदारी - UTTARAKHAND SPORTS INFRASTRUCTURE

नेशनल गेम्स से तैयार लिगेसी से 2036 के ओलंपिक साधने की तैयारी, 40 खिलाड़ियों को तैयार करने का रखा गया लक्ष्य

UTTARAKHAND SPORTS INFRASTRUCTURE
SAI की तर्ज पर उत्तराखंड में बनेगी स्पोर्ट्स अथॉरिटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 5, 2025 at 3:45 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 4:12 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के लिए तैयार किए गए खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर से 2036 ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे. जिसके लिए उत्तराखंड खेल विभाग लिगेसी प्लान को तैयार कर रहा है. इसके तहत 2036 ओलंपिक के लिए उत्तराखंड से 30 से 40 खिलाड़ी तैयार करेगा.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित खेल सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के लिगेसी प्लान को लेकर बैठक ली. उन्होंने इस मौके पर कहा हाल में उत्तराखंड में हुए ऐतिहासिक नेशनल गेम्स के लिए प्रदेश में तैयार हुए वार्ड क्लास खेल अवस्थापन विकास को प्रदेश की लिगेसी के रूप में देखा जा रहा है. इसके उपयोग से यह साबित भी होना चाहिए. उन्होंने कहा उत्तराखंड के स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिगेसी प्लान को इस तरह से तैयार करना है जिससे हम 10 साल बाद के लक्ष्यों पर अभी से काम करना शुरू कर सकें.

SAI की तर्ज पर उत्तराखंड में बनेगी स्पोर्ट्स अथॉरिटी (ETV BHARAT)

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक में उत्तराखंड से 30 से 40 खिलाड़ियों को शामिल करना है. इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने अगले राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड को टॉप फाइव में पहुंचाने के लिए भी खिलाड़ियों को तैयारी करने के निर्देश दिए है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बैठक के बाद बताया हम लिगेसी प्लान में 23 खेल अकादमी बनाने जा रहे हैं. उनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र रखने वाले कोच अप्वॉइंट किये जाएंगे. इसके अलावा सहायक कोच भी होंगे.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया इन सभी अकादमियों की देखरेख संचालन के लिए एक हाई पावर स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ उत्तराखंड का गठन किया जा रहा है. जिसके मुखिया मुख्यमंत्री होंगे. इसमें कई विभागों के सचिव भी सदस्य होंगे. साथ ही उच्च शिक्षा जगत के लोगों को भी इसमें रखा जाएगा. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया देशभर में खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का काम करने वाली संस्था स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है.

पढे़ं- नेशनल गेम्स ने बिगाड़ा बजट! करोड़ों की देनदारी चुकाने में खेल विभाग के छूटे पसीने

पढ़ें- उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में तैयार की लिगेसी, अब वर्ल्ड क्लास इक्यूपमेंट्स की मेंटेनेंस बड़ी चुनौती

देहरादून: उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के लिए तैयार किए गए खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर से 2036 ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे. जिसके लिए उत्तराखंड खेल विभाग लिगेसी प्लान को तैयार कर रहा है. इसके तहत 2036 ओलंपिक के लिए उत्तराखंड से 30 से 40 खिलाड़ी तैयार करेगा.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित खेल सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के लिगेसी प्लान को लेकर बैठक ली. उन्होंने इस मौके पर कहा हाल में उत्तराखंड में हुए ऐतिहासिक नेशनल गेम्स के लिए प्रदेश में तैयार हुए वार्ड क्लास खेल अवस्थापन विकास को प्रदेश की लिगेसी के रूप में देखा जा रहा है. इसके उपयोग से यह साबित भी होना चाहिए. उन्होंने कहा उत्तराखंड के स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिगेसी प्लान को इस तरह से तैयार करना है जिससे हम 10 साल बाद के लक्ष्यों पर अभी से काम करना शुरू कर सकें.

SAI की तर्ज पर उत्तराखंड में बनेगी स्पोर्ट्स अथॉरिटी (ETV BHARAT)

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक में उत्तराखंड से 30 से 40 खिलाड़ियों को शामिल करना है. इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने अगले राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड को टॉप फाइव में पहुंचाने के लिए भी खिलाड़ियों को तैयारी करने के निर्देश दिए है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बैठक के बाद बताया हम लिगेसी प्लान में 23 खेल अकादमी बनाने जा रहे हैं. उनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र रखने वाले कोच अप्वॉइंट किये जाएंगे. इसके अलावा सहायक कोच भी होंगे.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया इन सभी अकादमियों की देखरेख संचालन के लिए एक हाई पावर स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ उत्तराखंड का गठन किया जा रहा है. जिसके मुखिया मुख्यमंत्री होंगे. इसमें कई विभागों के सचिव भी सदस्य होंगे. साथ ही उच्च शिक्षा जगत के लोगों को भी इसमें रखा जाएगा. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया देशभर में खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का काम करने वाली संस्था स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है.

पढे़ं- नेशनल गेम्स ने बिगाड़ा बजट! करोड़ों की देनदारी चुकाने में खेल विभाग के छूटे पसीने

पढ़ें- उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में तैयार की लिगेसी, अब वर्ल्ड क्लास इक्यूपमेंट्स की मेंटेनेंस बड़ी चुनौती

Last Updated : April 5, 2025 at 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.