ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा रूटों पर मजबूत होगी स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सा यूनिट्स पर तैनात होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA

चारधाम यात्रा मार्गों पर चिकित्सा इकाइयों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
चारधाम यात्रा मार्गों पर चिकित्सा इकाइयों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 7, 2025 at 10:17 PM IST

2 Min Read

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यात्रा रूटों पर तैनात 108 आपातकालीन सेवा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रिस्पांस टाइम को कम करके 15 मिनट कर दिया गया है. इसके साथ ही यात्रा मार्गो में हर चिकित्सा यूनिट्स में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी तैनाती होने जा रही है.

7 अप्रैल को उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सरकारी आवास पर विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्गों पर पड़ने वाली चिकित्सकों इकाइयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्थाई और अस्थाई मेडिकल यूनिट्स में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और मेडिकल इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएं.

मंत्री धन सिंह ने बैठक में कहा कि केदारनाथ, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए मेडिकल रिस्पांस प्वाइंट की संख्या बढ़ाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टाफ को जरूरी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने बताया कि इस साल चारधाम यात्रा में 49 स्थाई और 25 अस्थाई चिकित्सा इकाइयों को स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें रोटेशन के आधार पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और जनरल डॉक्टरों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी.

इसके अलावा यात्रा रूटों पर कुल 154 एंबुलेंस तैनात रहेंगी. जिसमें 17 एएलएस और एक बोट एंबुलेंस भी शामिल है. गंभीर स्थिति के लिए यात्रा के दौरान एक हेली एंबुलेंस भी तैनात रहेगी. इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश या फिर दून मेडिकल कॉलेज लाया जाएगा. इस बार सरकार यात्रा के दौरान प्राइवेट सेक्टर के 40 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएगी. इसको लेकर प्राइवेट मेडिकल संस्थानों से बात की गई है.

ये भी पढ़ें: एक्शन में सीएम धामी, सड़कें बिजली पानी पर जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश, चारधाम पर मेन फोकस

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यात्रा रूटों पर तैनात 108 आपातकालीन सेवा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रिस्पांस टाइम को कम करके 15 मिनट कर दिया गया है. इसके साथ ही यात्रा मार्गो में हर चिकित्सा यूनिट्स में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी तैनाती होने जा रही है.

7 अप्रैल को उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सरकारी आवास पर विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्गों पर पड़ने वाली चिकित्सकों इकाइयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्थाई और अस्थाई मेडिकल यूनिट्स में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और मेडिकल इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएं.

मंत्री धन सिंह ने बैठक में कहा कि केदारनाथ, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए मेडिकल रिस्पांस प्वाइंट की संख्या बढ़ाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टाफ को जरूरी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने बताया कि इस साल चारधाम यात्रा में 49 स्थाई और 25 अस्थाई चिकित्सा इकाइयों को स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें रोटेशन के आधार पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और जनरल डॉक्टरों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी.

इसके अलावा यात्रा रूटों पर कुल 154 एंबुलेंस तैनात रहेंगी. जिसमें 17 एएलएस और एक बोट एंबुलेंस भी शामिल है. गंभीर स्थिति के लिए यात्रा के दौरान एक हेली एंबुलेंस भी तैनात रहेगी. इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश या फिर दून मेडिकल कॉलेज लाया जाएगा. इस बार सरकार यात्रा के दौरान प्राइवेट सेक्टर के 40 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएगी. इसको लेकर प्राइवेट मेडिकल संस्थानों से बात की गई है.

ये भी पढ़ें: एक्शन में सीएम धामी, सड़कें बिजली पानी पर जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश, चारधाम पर मेन फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.