नालंदा: बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर के यात्रियों को दो नई स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. एक ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए और दूसरी योग की नगरी ऋषिकेश के लिए चलाई जाएगी. दोनों ट्रेनों का संचालन इसी महीने से शुरू होगा और यह सप्ताह में एक दिन चलेगी.
जानें राजगीर-वैष्णो देवी स्पेशल के डिटेल: यह साप्ताहिक ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक संचालित की जाएगी. कुल 12 फेरों के लिए चलाई जा रही यह ट्रेन हर सोमवार दोपहर 2:00 बजे राजगीर से रवाना होगी. जिसके बाद ये अगले दिन रात 1:30 बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन हर बुधवार शाम 4:30 बजे कटरा से चलेगी. इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 4 जनरल, 12 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 2 गार्ड और पावर ब्रेक वैन शामिल हैं.

योग की नगरी के लिए राजगीर-ऋषिकेश स्पेशल: बता दें कि राजगीर-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से हर गुरुवार सुबह 6:05 बजे राजगीर से खुलेगी. यह अगले दिन रात 8:30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. अगली शाम 6:00 बजे यह ट्रेन ऋषिकेश से वापसी करेगी. इसमें भी 24 कोच होंगे. जिसमें 4 जनरल, 12 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी और 2 गार्ड/पावर ब्रेक वैन है.

श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रेलवे का बड़ा कदम: वहीं इन ट्रेनों के शुरू होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी. राजगीर के लोगों के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. हालांकि यह सफर सिर्फ गर्मियों के मौसम तक के लिए ही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है.
पढ़ें-Watch Video: खुला था फाटक, लोको पायलट ने अचानक लगाई ट्रेन की ब्रेक तो टला हादसा