ETV Bharat / state

खुशखबरी! इन ट्रेनों में 62 हजार बर्थ खाली, नोट कर लीजिए तारीख - SPECIAL TRAIN FOR BIHAR

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने कोलकाता, बेंगलुरू और मालदा टाउन के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

समर स्पेशल ट्रेन
समर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 7, 2025 at 8:41 PM IST

3 Min Read

मुंगेर:अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रेलवे ने आपको बड़ी खुशखबरी दी है. पूर्वी रेलवे ने गर्मी छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यें ट्रेनें कोलकाता, डिब्रूगढ़-कोलकाता, सिलचर, मालदा टाउन और एसएमवीडी बेंगलुरु के बीच चलेंगी.

62 हजार से ज्यादा बर्थ अवेलेवल : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपने गतंव्‍य के लिए अभी से टिकट बुक करा लें. मुख्य जनसंपर्क कौशिक मित्रा ने बताया कि इन समर स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है. तीनों स्पेशल ट्रेनें में करीब 62 हजार 300 बर्थ अवेलेवल है.

पूर्वी रेलवे का स्पेशल ट्रेन
पूर्वी रेलवे का स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

समर स्पेशल ट्रेन : सीपीआरओ ने बताया कि 05932 डिब्रूगढ़-कोलकाता समर स्पेशल डिब्रूगढ़ से 17:20 बजे रवाना होगी. 05931 कोलकाता- डिब्रूगढ़ समर स्पेशल 14.04.2025 और 30.06.2025 के बीच प्रत्येक सोमवार को 02:30 बजे कोलकाता से रवाना होगी (12 ट्रिप) और अगले दिन 06:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

प्रत्येक गुरुवार को सिलचर होगी रवाना: यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में नैहाटी, बंदेल,नवद्वीप धाम,कटवा,अजीमगंज,जंगीपुर रोड,न्यू फरक्का और मालदा टाउन स्टेशनों सहित 23 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित बोगी उपलब्ध होंगे. 05639 सिलचर-कोलकाता समर स्पेशल 10.04.2025 और 26.06.2025 (12 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को सिलचर से 05:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:05 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी.

कोलकाता-सिलचर समर स्पेशल: 05640 कोलकाता-सिलचर समर स्पेशल 11.04.2025 और 27.06.2025 (12 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से 13:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:50 बजे सिलचर स्टेशन पहुंचेगी।यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में नैहाटी,बंदेल,नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, न्यू फरक्का और मालदा टाउन स्टेशनों सहित 29 स्टेशनों पर रुकेगी.ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे (ETV Bharat)

एसएमवीडी बेंगलुरु-मालदा टाउन समर स्पेशल: 06565 एसएमवीडी बेंगलुरु-मालदा टाउन समर स्पेशल 13.04.2025 और 27.04.2025 (03 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को 23:40 बजे एसएमवीडी बेंगलुरु से रवाना होगी और तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 06566 मालदा टाउन-एसएमवीडी बेंगलुरु समर स्पेशल 16.04.2025 और 30.04.2025 (03 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को 16:00 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी. तीसरे दिन 12:45 बजे एसएमवीडी बेंगलुरु पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का,रामपुरहाट,बोलपुर,बर्द्धमान और दानकुनी स्टेशनों सहित 28 स्टेशनों पर रुकेगी.

"गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. ये ट्रेनें कोलकाता, डिब्रूगढ़-कोलकाता, सिलचर, मालदा टाउन और एसएमवीडी बेंगलुरु के बीच चलेंगी." - कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वी रेलवे

ये भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे चलाएगा 1000 समर स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों को होगा फायदा

खुशखबरी! गर्मियों की छुट्टियों में नानी के घर जाना होगा आसान, सेंट्रल रेलवे चलाएगा 356 समर स्पेशल ट्रेन

खुशखबरी! दिवाली-छठ-दुर्गा पूजा पर इन स्पेशल ट्रेनों में खाली चल रहीं सीटें, रेलवे ने जारी की लिस्ट - Special Train For Bihar

खुशखबरी! इन ट्रेनों में 25 हजार बर्थ खाली, नोट कर लीजिए तारीख - Special Train

खुशखबरी! रक्षाबंधन पर मिलेगा कंफर्म टिकट, इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - Raksha Bandhan Special Train

मुंगेर:अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रेलवे ने आपको बड़ी खुशखबरी दी है. पूर्वी रेलवे ने गर्मी छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यें ट्रेनें कोलकाता, डिब्रूगढ़-कोलकाता, सिलचर, मालदा टाउन और एसएमवीडी बेंगलुरु के बीच चलेंगी.

62 हजार से ज्यादा बर्थ अवेलेवल : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपने गतंव्‍य के लिए अभी से टिकट बुक करा लें. मुख्य जनसंपर्क कौशिक मित्रा ने बताया कि इन समर स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है. तीनों स्पेशल ट्रेनें में करीब 62 हजार 300 बर्थ अवेलेवल है.

पूर्वी रेलवे का स्पेशल ट्रेन
पूर्वी रेलवे का स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

समर स्पेशल ट्रेन : सीपीआरओ ने बताया कि 05932 डिब्रूगढ़-कोलकाता समर स्पेशल डिब्रूगढ़ से 17:20 बजे रवाना होगी. 05931 कोलकाता- डिब्रूगढ़ समर स्पेशल 14.04.2025 और 30.06.2025 के बीच प्रत्येक सोमवार को 02:30 बजे कोलकाता से रवाना होगी (12 ट्रिप) और अगले दिन 06:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

प्रत्येक गुरुवार को सिलचर होगी रवाना: यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में नैहाटी, बंदेल,नवद्वीप धाम,कटवा,अजीमगंज,जंगीपुर रोड,न्यू फरक्का और मालदा टाउन स्टेशनों सहित 23 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित बोगी उपलब्ध होंगे. 05639 सिलचर-कोलकाता समर स्पेशल 10.04.2025 और 26.06.2025 (12 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को सिलचर से 05:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:05 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी.

कोलकाता-सिलचर समर स्पेशल: 05640 कोलकाता-सिलचर समर स्पेशल 11.04.2025 और 27.06.2025 (12 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से 13:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:50 बजे सिलचर स्टेशन पहुंचेगी।यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में नैहाटी,बंदेल,नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, न्यू फरक्का और मालदा टाउन स्टेशनों सहित 29 स्टेशनों पर रुकेगी.ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे (ETV Bharat)

एसएमवीडी बेंगलुरु-मालदा टाउन समर स्पेशल: 06565 एसएमवीडी बेंगलुरु-मालदा टाउन समर स्पेशल 13.04.2025 और 27.04.2025 (03 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को 23:40 बजे एसएमवीडी बेंगलुरु से रवाना होगी और तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 06566 मालदा टाउन-एसएमवीडी बेंगलुरु समर स्पेशल 16.04.2025 और 30.04.2025 (03 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को 16:00 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी. तीसरे दिन 12:45 बजे एसएमवीडी बेंगलुरु पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का,रामपुरहाट,बोलपुर,बर्द्धमान और दानकुनी स्टेशनों सहित 28 स्टेशनों पर रुकेगी.

"गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. ये ट्रेनें कोलकाता, डिब्रूगढ़-कोलकाता, सिलचर, मालदा टाउन और एसएमवीडी बेंगलुरु के बीच चलेंगी." - कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वी रेलवे

ये भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे चलाएगा 1000 समर स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों को होगा फायदा

खुशखबरी! गर्मियों की छुट्टियों में नानी के घर जाना होगा आसान, सेंट्रल रेलवे चलाएगा 356 समर स्पेशल ट्रेन

खुशखबरी! दिवाली-छठ-दुर्गा पूजा पर इन स्पेशल ट्रेनों में खाली चल रहीं सीटें, रेलवे ने जारी की लिस्ट - Special Train For Bihar

खुशखबरी! इन ट्रेनों में 25 हजार बर्थ खाली, नोट कर लीजिए तारीख - Special Train

खुशखबरी! रक्षाबंधन पर मिलेगा कंफर्म टिकट, इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - Raksha Bandhan Special Train

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.