ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, RCA परेड ग्राउंड पर होगा ध्वजारोहण - Independence Day 2024

Flag Hoisting in Dholpur : धौलपुर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत पुलिस की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं. पूरे जिले भर में जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही मुख्य समारोह स्थल की ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 4:51 PM IST

स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिले में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आरएसी लाइन धौलपुर में आयोजित होगा और उपखंड स्तरों पर भी जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पुलिस अधीक्षक मेहरड़ा ने बताया है कि धौलपुर शहर की समस्त पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज शर्मा रहेंगे. धौलपुर शहर में फद्दी का चौराहा, जगन तिराहा, पुराना पोस्ट आफिस, गडरपुरा तिराहा, ग्रांडील तिराहा, रेलवे स्टेशन धौलपुर, हनुमान तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, तोप तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, जगदीश टाकीज पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. मुख्य समारोह स्थल आरएसी लाइन ग्राउंड में सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. समारोह स्थल की एक दिन पूर्व गहनता से जांच पड़ताल की गई है.

पढ़ें. शहर में निकाली गई एक किमी लंबी तिरंगा यात्रा, देखें देशभक्ति का ये नजारा - pre Independence day celebration

यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. मुख्य समारोह स्थल की ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. जिला विशेष शाखा के पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल में आने वालों की चैंकिग करेंगे. धौलपुर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी निहालगंज व कोतवाली अपने स्टाफ के साथ भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे. इस दौरान चंबल ब्रिज की सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. धौलपुर शहर के अलावा जिले के अन्य कस्बों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएफ बाड़ी कमल कुमार जांगिड़ को लगाया गया है. इसके साथ ही सभी थानाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए पूर्ण शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

धौलपुर : पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिले में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आरएसी लाइन धौलपुर में आयोजित होगा और उपखंड स्तरों पर भी जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पुलिस अधीक्षक मेहरड़ा ने बताया है कि धौलपुर शहर की समस्त पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज शर्मा रहेंगे. धौलपुर शहर में फद्दी का चौराहा, जगन तिराहा, पुराना पोस्ट आफिस, गडरपुरा तिराहा, ग्रांडील तिराहा, रेलवे स्टेशन धौलपुर, हनुमान तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, तोप तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, जगदीश टाकीज पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. मुख्य समारोह स्थल आरएसी लाइन ग्राउंड में सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. समारोह स्थल की एक दिन पूर्व गहनता से जांच पड़ताल की गई है.

पढ़ें. शहर में निकाली गई एक किमी लंबी तिरंगा यात्रा, देखें देशभक्ति का ये नजारा - pre Independence day celebration

यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. मुख्य समारोह स्थल की ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. जिला विशेष शाखा के पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल में आने वालों की चैंकिग करेंगे. धौलपुर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी निहालगंज व कोतवाली अपने स्टाफ के साथ भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे. इस दौरान चंबल ब्रिज की सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. धौलपुर शहर के अलावा जिले के अन्य कस्बों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएफ बाड़ी कमल कुमार जांगिड़ को लगाया गया है. इसके साथ ही सभी थानाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए पूर्ण शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.