बाड़मेर: शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किया गया "नवो बाड़मेर अभियान" अब एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है. शनिवार को बाड़मेर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिला कलेक्टर टीना डाबी खुद इस दौरान शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाती हुईं नजर आई. कई दुकानों के आगे गंदगी देकर नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानदारों से भी झाड़ू लगवाई. उन्होंने लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की.
शनिवार को बाड़मेर शहर में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सक्रिय भूमिका निभाई. अल सुबह से हुई शहर के विभिन्न हिस्सों में साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया. जिला कलेक्टर टीना डाबी खुद इस अभियान में शामिल हुईं और शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने चौहटन चौराहा से लेकर विवेकानंद सर्किल तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें: फिर से एक्शन मोड में IAS टीना डाबी, बस में सवार होकर किया शहर का निरीक्षण, गंदगी देखकर जताई नाराजगी
इस विशेष स्वच्छता अभियान में विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया. चौहटन चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप सुभाष चौक तक तनोट डिफेंस एकेडमी और मरू गूंज स्थान बाड़मेर के स्वयंसेवकों ने सफाई की. एचपी पेट्रोल पंप सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन तक कॉलेज एनसीसी के कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया. रेलवे स्टेशन से पीडब्ल्यूडी डाक बंगला विवेकानंद सर्किल तक उपखंड अधिकारी विरमाराम के निर्देशन में केमिस्ट एसोसिएशन बाड़मेर के सदस्यों ने सफाई की.

इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कई दुकानों के आगे गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की और दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने दुकानदारों से स्वयं झाड़ू लगवाई और नियमित रूप से सफाई रखने का आग्रह किया. जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें:नवो बाड़मेर अभियान: दुकान के सामने बैठी कलेक्टर टीना डाबी, कहा- लगाओ झाड़ू
आगामी मानसून के मद्देनजर बाड़मेर शहर में नवो बाड़मेर अभियान के तहत जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशों पर शहर में चौक पड़े नालों की साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि बारिश के दौरान शहर में जलभराव की समस्या से निपटा जा सके. इसी क्रम में शनिवार को बाड़मेर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस विशेष स्वच्छता अभियान में नगर परिषद के कर्मचारी के अलावा विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवकों प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया.