उदयपुर : प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी और लू ने लोगों को परेशान कर रखा है. एक ओर इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब वन्य जीव भी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. गर्मी के कारण वन्य जीवों की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अब वन्यजीवों को इस गर्मी से निजात दिलाने के लिए उनके खान-पान में बदलाव कर दिया गया है. गर्मी से बचने के लिए पंखे और कूलर लगाए गए हैं. जानवरों को आइसक्रीम भी खिलाई जा रही है.
तपने लगी मरुधरा : प्रदेश भर में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. उदयपुर में अप्रैल माह में ही तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है, जो हर साल मई-जून में होता था. बढ़ती गर्मी के बीच इंसान ही नहीं, बल्कि जीव-जंतु भी बेहाल हैं. ऐसे में उदयपुर शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. शेर-बाघों को सुबह-शाम ठंडे पानी से नहलाया जा रहा है. भालुओं को आइसक्रीम खिलाई जा रही है. शाकाहारी जानवरों के लिए तरबूज, ककड़ी, हरा चारा भी दिया जाता है. पिंजरों के आगे कूलर-पंखे लगाए गए हैं. ग्रीन नेट लगाकर सीधी धूप को रोका जा रहा है. विभाग ने विशेष व्यवस्था की है, जिससे जू के वन्यजीवों की गर्मी से राहत व बचाव हो सके.
पढ़ें. भालू खा रहे आइसक्रीम, हिरण ले रहे तरबूजों का मजा, शेर-बाघ को मिल रही कूलर की ठंडी हवा
इस तरह किए गए हैं इंतजाम : बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. हिमांशु व्यास ने बताया कि सभी वन्यजीवों को पानी के साथ ग्लूकोज और इलेक्ट्रॉल दे रहे हैं, जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो. साथ ही स्पेशल डाइट दी जा रही है. भालू को फ्रूट आइसक्रीम दी जा रही है, जो पार्क में ही बनाई जा रही है. पिंजरे मे ठंडे पानी का छिड़काव, बाहर घास डालकर छाया की गई है. गर्मी को देखते हुए विशेष निगरानी की जा रही है. वहीं, रेंजर प्रभु लाल मीणा ने बताया कि पार्क में माकूल व्यवस्था की गई है. बायो पार्क में 23 प्रजातियों के करीब 180 वन्यजीव हैं. निर्देश अनुसार आहार में बदलाव किया है. गर्मी के मौसम हीटवेव को देखते हुए विशेष निगरानी की जा रही है.

पढ़ें. राजस्थान में हीटवेव अलर्ट, डॉक्टर से जानिए क्या है हीट स्ट्रोक और कैसे करें बचाव
यह गर्मी के मौसम तक जारी रहेगी : केयर टेकर रामसिंह ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक देखरेख की जा रही है. हर पल पर निगाह रहती है. गर्मी बढ़ने से कूलर में पानी दिन में 2-3 बार भरते हैं. साथ ही साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि एंक्लोजर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. एंक्लोजर में पीने का पानी दिन में दो बार बदला जा रहा है. इसके अलावा डिस्प्ले एरिया में जानवरों के लिए पोंड बने हुए हैं, जिसमें वे गर्मी लगने पर नहाते हैं. पार्क प्रशासन की ओर से गर्मी से बचाने के लिए वन्यजीवों को कूलर, पंखा और सीजन के अनुसार भोजन करवाया जा रहा है. उदयपुर की सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 180 से अधिक वन्यजीव हैं, जिनमें लॉयन, बंगाल टाइगर, भेड़िए, लोमड़ी, गीदड़, मगरमच्छ, घड़ियाल, भालू, पैंथर, काला हिरण, चीतल, सांभर, चिंकारा, चौसिंगा, कछुआ आदि शामिल हैं.
