ETV Bharat / state

इटावा पहुंचे अखिलेश यादव; केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- नाकामी छिपाने के लिये लाया गया वक्फ बोर्ड बिल - ETAWAH NEWS

पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्लाॅक महेवा में डाॅ आंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण.

इटावा में सपा प्रमुख ने प्रतिमा का किया अनावरण
इटावा में सपा प्रमुख ने प्रतिमा का किया अनावरण (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 7:24 PM IST

3 Min Read

इटावा/कुशीनगर/मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को जनपद के महेवा ब्लाॅक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्लाॅक महेवा में डाॅ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही है. पश्चिम बंगाल के हालत पर बोलते हुए उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हालात खराब किए हैं. ये सरकार बिहार और बंगाल में पूरी तरह फेल है.

इटावा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान (Video credit: ETV Bharat)

सपा प्रमुख ने भाजपा पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि वक्फ कानून केंद्र सरकार जानबूझ कर लेकर आई है. बंगाल का चुनाव जीतना और बिहार का चुनाव जीतना चाहती है. केंद्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जानबूझकर यह बिल लेकर आई है, जिससे उनकी नाकामी छुप सके और यह आगामी चुनाव को जीत सकें. जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है तब से आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं और हमारे अनेकों जवान शहीद हुए हैं.

आगरा में करणी सेना के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा की सेना है. यह सब उनके द्वारा कराया जा रहा है. बीजेपी की सरकार ने महंगाई को बढ़ाया है. इनके कार्यकाल में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है. कुंभ मेले की तरह इनके सभी आंकड़े फर्जी हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव, इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे, एटा सांसद देवेश शाक्य और बदायूं सांसद आदित्य यादव (अंकुर) उपस्थित रहे.

कुशीनगर में डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना : जिले की पडरौना नगर में शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वह भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी.

बरेली में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा पर साधा निशाना : उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दूध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने आगरा में करणी सेना के प्रदर्शन को लेकर कहा कि कानून तोड़ने का किसी को अधिकार नहीं है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सत्ता में अपराधी थाने में कुर्सी खींचकर बैठता था और दरोगा खड़ा रहता था. समाजवादी पार्टी गुंडों का निर्माण करती है.

मिर्जापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताई नाराजगी : बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में कार्यकम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने अपने प्राण का न्योछावर कर आजादी दिलवाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान में हम लोग शांत बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों पर ना बोला जाए तो अच्छी बात है, अगर बो



यह भी पढ़ें : करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन Live; ओकेंद्र राणा का ऐलान, मांगे नहीं मानी तो फिर से पहुंचेंगे सपा सांसद के घर

इटावा/कुशीनगर/मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को जनपद के महेवा ब्लाॅक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्लाॅक महेवा में डाॅ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही है. पश्चिम बंगाल के हालत पर बोलते हुए उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हालात खराब किए हैं. ये सरकार बिहार और बंगाल में पूरी तरह फेल है.

इटावा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान (Video credit: ETV Bharat)

सपा प्रमुख ने भाजपा पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि वक्फ कानून केंद्र सरकार जानबूझ कर लेकर आई है. बंगाल का चुनाव जीतना और बिहार का चुनाव जीतना चाहती है. केंद्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जानबूझकर यह बिल लेकर आई है, जिससे उनकी नाकामी छुप सके और यह आगामी चुनाव को जीत सकें. जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है तब से आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं और हमारे अनेकों जवान शहीद हुए हैं.

आगरा में करणी सेना के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा की सेना है. यह सब उनके द्वारा कराया जा रहा है. बीजेपी की सरकार ने महंगाई को बढ़ाया है. इनके कार्यकाल में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है. कुंभ मेले की तरह इनके सभी आंकड़े फर्जी हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव, इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे, एटा सांसद देवेश शाक्य और बदायूं सांसद आदित्य यादव (अंकुर) उपस्थित रहे.

कुशीनगर में डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना : जिले की पडरौना नगर में शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वह भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी.

बरेली में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा पर साधा निशाना : उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दूध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने आगरा में करणी सेना के प्रदर्शन को लेकर कहा कि कानून तोड़ने का किसी को अधिकार नहीं है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सत्ता में अपराधी थाने में कुर्सी खींचकर बैठता था और दरोगा खड़ा रहता था. समाजवादी पार्टी गुंडों का निर्माण करती है.

मिर्जापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताई नाराजगी : बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में कार्यकम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने अपने प्राण का न्योछावर कर आजादी दिलवाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान में हम लोग शांत बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों पर ना बोला जाए तो अच्छी बात है, अगर बो



यह भी पढ़ें : करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन Live; ओकेंद्र राणा का ऐलान, मांगे नहीं मानी तो फिर से पहुंचेंगे सपा सांसद के घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.