ETV Bharat / state

ठगी का शिकार हुआ सोनीपत का प्रापर्टी डीलर, 1 करोड़ 25 लाख की लगी चपत - FRAUD WITH SONIPAT PROPERTY DEALER

सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से महिला सहयोगियों और फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर ठगों ने 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की.

Fraud with Sonipat property dealer
ठगी का शिकार हुआ सोनीपत का प्रापर्टी डीलर (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 5, 2025 at 8:37 PM IST

2 Min Read

सोनीपत: सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर से 1 करोड 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. गन्नौर निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि अक्टूबर 2023 में माईचंद कॉलोनी के दीपक शर्मा ने उन्हें रजनी उर्फ शशि और उसके बेटे उदित से मिलवाया. रजनी ने करोड़ों की संपत्ति खरीदने का दिखावा किया. बाद में अपनी जरूरतों का हवाला देकर उसने 65 लाख रुपये ऐंठ लिए.

नए किरदारों से बढ़ाया विश्वास

इसके बाद दीपक ने निशु नामक महिला से मिलवाया और बताया कि उसका पति विदेश में काम करता है. निशु को जमीन दिखाई गई और फिर उसने 5 लाख रुपये की मदद मांगी. दीपक के कहने पर यह रकम दी गई. फिर दीपक ने कथित आईपीएस अधिकारी प्रवीण कौर से बात करवाई. उन्होंने जल्द जॉइनिंग का हवाला देकर भरोसा दिलाया और 58 लाख रुपये ले लिए.

चेक बाउंस और धमकियों का खेल

राजेंद्र सिंह ने बताया कि ठगों में दीपक, रजनी, निशु, उदित, अजय समेत अन्य लोग शामिल थे. भरोसे में लेने के लिए दीपक ने 1.50 करोड़ का चेक और सात अन्य चेक सिक्योरिटी के रूप में दिए, जो बाद में बाउंस हो गए. जब उन्होंने पैसे मांगे तो झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई. राजेंद्र ने व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजेक्शन के सबूत दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए

इसे भी पढ़ें- कैथल के पोलड़ गांव के मासूम बच्चों का दर्द, बोले - "प्लीज़ खाली मत करवाओ, मम्मा ने मुश्किल से घर बनवाया है"

सोनीपत: सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर से 1 करोड 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. गन्नौर निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि अक्टूबर 2023 में माईचंद कॉलोनी के दीपक शर्मा ने उन्हें रजनी उर्फ शशि और उसके बेटे उदित से मिलवाया. रजनी ने करोड़ों की संपत्ति खरीदने का दिखावा किया. बाद में अपनी जरूरतों का हवाला देकर उसने 65 लाख रुपये ऐंठ लिए.

नए किरदारों से बढ़ाया विश्वास

इसके बाद दीपक ने निशु नामक महिला से मिलवाया और बताया कि उसका पति विदेश में काम करता है. निशु को जमीन दिखाई गई और फिर उसने 5 लाख रुपये की मदद मांगी. दीपक के कहने पर यह रकम दी गई. फिर दीपक ने कथित आईपीएस अधिकारी प्रवीण कौर से बात करवाई. उन्होंने जल्द जॉइनिंग का हवाला देकर भरोसा दिलाया और 58 लाख रुपये ले लिए.

चेक बाउंस और धमकियों का खेल

राजेंद्र सिंह ने बताया कि ठगों में दीपक, रजनी, निशु, उदित, अजय समेत अन्य लोग शामिल थे. भरोसे में लेने के लिए दीपक ने 1.50 करोड़ का चेक और सात अन्य चेक सिक्योरिटी के रूप में दिए, जो बाद में बाउंस हो गए. जब उन्होंने पैसे मांगे तो झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई. राजेंद्र ने व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजेक्शन के सबूत दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए

इसे भी पढ़ें- कैथल के पोलड़ गांव के मासूम बच्चों का दर्द, बोले - "प्लीज़ खाली मत करवाओ, मम्मा ने मुश्किल से घर बनवाया है"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.