गाजीपुर : सोनम रघुवंशी को गाजीपुर सीजेएम कोर्ट ने 72 घंटे की रिमांड पर मेघालय की शिलांग पुलिस को सौंप दिया है. रिमांड मिलने के बाद मेघायल पुलिस सोनम को लेकर शिलांग के लिए रवाना हो गई. इससे पहले सोमवार को शिलांग पुलिस गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर पहुंची. यहां से कड़ी सुरक्षा में सोनम को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया. यहां उसका मेडिकल कराया गया. इसके बाद ट्रांजिट रिमांड के लिए उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में कई चौंकाने वाले राज अभी सामने आने बाकी हैं. पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इस इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर पहुंचे. यहां मीडिया ने उनसे कई सवाल किए. गोविंद ने कहा कि वह लंबी यात्रा करके आए हैं. सोनम पर पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि वह पहले अपनी बहन से मिलना चाहते हैं. गोविंद ने कहा कि जो भी दोषी हो, उसे सख्त सजा मिले, चाहे वह सोनम ही क्यों न हो. अगर उसकी गलती सिद्ध होती है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने मीडिया की ओर से बहन पर बिना सबूत आरोप लगाने की बात कही. कहा कि वह पहले सोनम से मिलकर सच जानना चाहते हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर की सोनम अपने ट्रांसपोर्ट कारोबारी पति राजा रघुवंशी के साथ 21 मई को मेघालय हनीमून पर गई थी. वहां दोनों ने कामाख्या देवी के दर्शन किए थे. इसके बाद शिलांग चले गए थे. 2 जून को कारोबारी का शव मिला था. उस दौरान सोनम का कुछ पता नहीं चल पाया था.
राजा का शव मिलने के एक सप्ताह तक सोनम का पता न चलने पर परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद शिलांग पुलिस ने रविवार की रात इंदौर से राज कुशवाहा और विशाल चौहान को पकड़ा, जबकि तीसरे आरोपी आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया. इन पर राजा की हत्या का आरोप है.
सोनम पर सुपारी देकर वहां अपने पति की हत्या कराने का आरोप है. उस दौरान सोनम का कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद सोमवार की सुबह सोनम गाजीपुर पहुंच गई. यहां एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी.
यह भी पढ़ें : क्या सोनम रघुवंशी बेकसूर है...? यूपी के गाजीपुर में सरेंडर के बाद पिता बोले, मेरी बेटी बेगुनाह, शिलांग पुलिस ने साजिश रची
यह भी पढ़ें : किसकी कस्टडी में जाएगी सोनम, मेघालय या एमपी पुलिस,गाजीपुर के ढाबे से पकड़ने के बाद यूपी के एडीजी अमिताभ यश ये बोले
यह भी पढ़ें : शिलांग हनीमून पर राज के लिए राजा का मर्डर; फैक्ट्री में शुरू हुई थी सोनम की लव स्टोरी
यह भी पढ़ें : सोनम का पहला VIDEO आया सामने; वन स्टॉप सेंटर पर गुमसुम बैठी, जानिए-ढाबे में किस हालत में मिली थी
यह भी पढ़ें : सोनम ने सुपारी किलर्स को भेजी लोकेशन! पति राजा से दूर जाकर चैट करती दिखी, शिलांग होटल का फुटेज आया सामने
यह भी पढ़ें : जिस शिलांग में सोनम ने करवाई पति राजा की हत्या, आखिर वहां क्यों जाना चाहता है ये बॉलीवुड एक्टर?