ETV Bharat / state

तीर से पिता की हत्या, पहली पत्नी का बेटा निकला कातिल - KAWARDHA CRIME NEWS

कवर्धा में खौफनाक मर्डर का खुलासा पुलिस ने किया है.

KAWARDHA CRIME NEWS
पांडातराई पुलिस की कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 4, 2025 at 2:43 PM IST

3 Min Read

कवर्धा: पांडातराई पुलिस ने मंगलवार को महली गांव में हुए हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का 19 वर्षीय बेटा लवकेश मेरावी ही था.

पहली पत्नी का बेटा निकला कातिल: पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का आदी था और तीन चार शादियां कर चुका था. आरोपी की मां से उसकी पहली शादी हुई थी. आरोपी जब छोटा था, तब उसकी मां का देहांत हो गया था. शराबी पिता ने कुछ दिन बाद ही दूसरी शादी कर ली और फिर थोड़े दिन बाद दूसरी पत्नी की बहन को भी घर ले आया.

कवर्धा क्राइम न्यूज (ETV BHARAT)

पिता के दुर्व्यवहार से था परेशान: पिता अकसर बेटे के साथ मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर बेटा घर छोड़कर अलग रहने लगा था. फिर भी पिता अपने बेटे से दुर्व्यवहार करता रहा. इसे लेकर बेटे के मन में पिता के लिए आक्रोश पनप रहा था. इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी बेटा मंगलवार को पिता के घर पहुंचा.

तीर कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या: पिता घर में अपने पहचान वाले डेहरी निवासी गणपत धुर्वे के साथ शराब पी रहा था. उसी जगह गणपत की पत्नी नागिन धुर्वे भी मौजूद थीं. आरोपी ने पास में रखे तीर और कुल्हाड़ी से पिता रामगुलाल मेरावी पर ताबड़तोड़ हमला कर लहुलुहान कर गला काट दिया. फिर घटना के चश्मदीद गणपत और उसकी पत्नी को भी चोटिल कर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

पड़ोसियों ने बताई सच्चाई: आरोपी की धमकी के बाद पति पत्नी घबरा गए और किसी से कुछ कहे बिना अपने घर चले गए. पुलिस को छानबीन में पता चला की हत्या के दिन गणपत और उसकी पत्नी मृतक के घर पर देखे गए थे. पुलिस ने दोनों को थाना लाकर पूछताछ की तो उन्होंने घटना की सारी सच्चाई पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लवकेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

मन में पिता के लिए था आक्रोश: कवर्धा एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि मृतक शराब का आदी था. तीन चार शादी भी कर चुका था. आरोपी मृतक की पहली पत्नी का बेटा है. मृतक अकसर बेटे लवकेश से मारपीट करता था, जिससे उसके मन में पिता के लिए आक्रोश था. मंगलवार को बदला लेने के लिए बेटे ने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी लवकेश मेरावी को गिरफ्तार कर कवर्धा न्यायालय में पेश किया है.

नारायणपुर में आमदई माइंस के खिलाफ प्रदर्शन, कनेरा में महिलाओं ने किया चक्काजाम

ईब नदी व्यपवर्तन योजना में अनियमितता, जल संसाधन विभाग के तत्कालीन ईई पर एफआईआर

कवर्धा में बुजुर्ग की हत्या, तीन दिन में तीसरी वारदात, पुलिस के हाथ अब तक खाली

कवर्धा: पांडातराई पुलिस ने मंगलवार को महली गांव में हुए हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का 19 वर्षीय बेटा लवकेश मेरावी ही था.

पहली पत्नी का बेटा निकला कातिल: पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का आदी था और तीन चार शादियां कर चुका था. आरोपी की मां से उसकी पहली शादी हुई थी. आरोपी जब छोटा था, तब उसकी मां का देहांत हो गया था. शराबी पिता ने कुछ दिन बाद ही दूसरी शादी कर ली और फिर थोड़े दिन बाद दूसरी पत्नी की बहन को भी घर ले आया.

कवर्धा क्राइम न्यूज (ETV BHARAT)

पिता के दुर्व्यवहार से था परेशान: पिता अकसर बेटे के साथ मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर बेटा घर छोड़कर अलग रहने लगा था. फिर भी पिता अपने बेटे से दुर्व्यवहार करता रहा. इसे लेकर बेटे के मन में पिता के लिए आक्रोश पनप रहा था. इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी बेटा मंगलवार को पिता के घर पहुंचा.

तीर कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या: पिता घर में अपने पहचान वाले डेहरी निवासी गणपत धुर्वे के साथ शराब पी रहा था. उसी जगह गणपत की पत्नी नागिन धुर्वे भी मौजूद थीं. आरोपी ने पास में रखे तीर और कुल्हाड़ी से पिता रामगुलाल मेरावी पर ताबड़तोड़ हमला कर लहुलुहान कर गला काट दिया. फिर घटना के चश्मदीद गणपत और उसकी पत्नी को भी चोटिल कर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

पड़ोसियों ने बताई सच्चाई: आरोपी की धमकी के बाद पति पत्नी घबरा गए और किसी से कुछ कहे बिना अपने घर चले गए. पुलिस को छानबीन में पता चला की हत्या के दिन गणपत और उसकी पत्नी मृतक के घर पर देखे गए थे. पुलिस ने दोनों को थाना लाकर पूछताछ की तो उन्होंने घटना की सारी सच्चाई पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लवकेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

मन में पिता के लिए था आक्रोश: कवर्धा एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि मृतक शराब का आदी था. तीन चार शादी भी कर चुका था. आरोपी मृतक की पहली पत्नी का बेटा है. मृतक अकसर बेटे लवकेश से मारपीट करता था, जिससे उसके मन में पिता के लिए आक्रोश था. मंगलवार को बदला लेने के लिए बेटे ने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी लवकेश मेरावी को गिरफ्तार कर कवर्धा न्यायालय में पेश किया है.

नारायणपुर में आमदई माइंस के खिलाफ प्रदर्शन, कनेरा में महिलाओं ने किया चक्काजाम

ईब नदी व्यपवर्तन योजना में अनियमितता, जल संसाधन विभाग के तत्कालीन ईई पर एफआईआर

कवर्धा में बुजुर्ग की हत्या, तीन दिन में तीसरी वारदात, पुलिस के हाथ अब तक खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.