ETV Bharat / state

देर से घर आने पर मां ने डांटा तो बेटे ने ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार - JAMTARA MURDER

जामताड़ा में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jamtara Murder
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 4, 2025 at 8:32 PM IST

2 Min Read

जामताड़ा: जिले के नाला थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. जहां एक बेटे ने शराब के नशे में कुदाल से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नाला थाना क्षेत्र के कुम्बेड़िया गांव की है.

मृतका की पहचान नीलमुनि सोरेन (55) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात ललन सोरेन जब अपने घर पहुंचा तो उसकी मां ने उसे देर रात घर आने पर डांट लगाई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर हमला कर दिया. उसने मां पर कुदाल से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे मां की मौत हो गई.

ग्रामीणों के अनुसार, मां की मौत के बाद बेटे ने शव को घर में खिड़की के पीछे छिपा दिया. दूसरे दिन शुक्रवार को जब पास के गांव के लोगों को इसकी भनक लगी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बेटे ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

क्या कहती है पुलिस

इस मामले को लेकर जब नाला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार यादव से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार बेटा ललन सोरेन गुरुवार की देर रात घर पहुंचा था. उसकी मां ने उसे डांट दिया था. जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नशे की हालत में गुस्से में आकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

पत्नी फोन पर किसी और से करती थी बात, शक के चलते पति ने ले ली जान

शर्मनाक करतूतः पहले कर दी हत्या फिर बेजान शरीर के साथ किया दुष्कर्म! जानें, पूरी कहानी

जामताड़ा: जिले के नाला थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. जहां एक बेटे ने शराब के नशे में कुदाल से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नाला थाना क्षेत्र के कुम्बेड़िया गांव की है.

मृतका की पहचान नीलमुनि सोरेन (55) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात ललन सोरेन जब अपने घर पहुंचा तो उसकी मां ने उसे देर रात घर आने पर डांट लगाई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर हमला कर दिया. उसने मां पर कुदाल से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे मां की मौत हो गई.

ग्रामीणों के अनुसार, मां की मौत के बाद बेटे ने शव को घर में खिड़की के पीछे छिपा दिया. दूसरे दिन शुक्रवार को जब पास के गांव के लोगों को इसकी भनक लगी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बेटे ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

क्या कहती है पुलिस

इस मामले को लेकर जब नाला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार यादव से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार बेटा ललन सोरेन गुरुवार की देर रात घर पहुंचा था. उसकी मां ने उसे डांट दिया था. जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नशे की हालत में गुस्से में आकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

पत्नी फोन पर किसी और से करती थी बात, शक के चलते पति ने ले ली जान

शर्मनाक करतूतः पहले कर दी हत्या फिर बेजान शरीर के साथ किया दुष्कर्म! जानें, पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.