साहिबगंज: बेटी की विदाई नहीं करने पर दामाद ने ससुर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर की है. दरअसल अंजुमन नगर के रहने वाले मोहम्मद असलम की बेटी की शादी 2 साल पहले जमालपुर में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुर और दामाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
विदाई नहीं की तो ससुर की हत्या
बुधवार रात मोहम्मद अब्दुल अपने ससुराल अंजुमन नगर जमालपुर से पहुंचा. इस दौरान उसने अपने ससुर मोहम्मद असलम से कहा कि वह अपनी बेटी की विदाई करें. लेकिन ससुर ने कहा कि सुबह में पंचायती करने के बाद ही बेटी की विदाई करेगा. इससे नाराज दामाद पीछे के दरवाजा से घर में घुसकर ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद घायल ससुर को जिला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
'घटना की जानकारी पुलिस को मिली है, छानबीन की जा रही है. जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी के खिलाफ आवेदन मिल चुका हैं': थाना प्रभारी शशि सिंह
हत्या के बाद लोगों में गुस्सा
इस घटना से अंजुमन नगर वासियों में गुस्सा का माहौल है. लोग आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मांग कर रहे हैं कि इस जघन्य अपराध के कारण रिश्ते कलंकित हो रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि किसी प्रकार का विवाद था तो समाज में बैठकर सुलझा लेना चाहिए था.
वहीं मोहम्मद असलम की बेटी जूही खातून ने मीडिया को बताया कि बीती रात उनके पिता घर में थे. इसी दौरान अब्दुल आया और गुस्से में चाकू से हमला कर आरोपी फरार हो गया.
ये भी पढ़े: एक और निर्भया! पुलिस के शिकंजे में आया दरिंदा
साहिबगंज में चार दिनों से लापता महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका