सोलन: जिला सोलन में चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर शमलेच में देर रात एक और बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. चंडीगढ़ से सोलन की ओर जा रहा सरिया से भरा ट्रक दूसरी लेन में जाकर पलट गया. वहीं, दूसरी लेन में सोलन से चंडीगढ़ की ओर प्लम लेकर जा रहा ट्रक भी इसकी चपेट में आने से पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दोनों ट्रकों के सड़क में पलटने से सोलन से चंडीगढ़ लेन बंद हो गई है. अब दोनों तरफ की गाड़ियों की आवाजाही एक ही लेन से की जा रही है.
एक्सीडेंट पॉइंट बनी ये जगह
बता दें कि शमलेच में 1 साल के अंदर ही इस पॉइंट पर सड़क हादसे का यह पांचवा मौका है. जिसमें करीब 10 लोग घायल हुए हैं. हालांकि गनीमत रही कि इन हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. कुछ दिन पहले इस पॉइंट पर लकड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया था. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सरिया से भरा यह ट्रक जैसे ही शमलेच के पास पहुंचा तो ट्रक ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और यह ट्रक अपनी लेन को पार करता हुआ दूसरी लेन में जाकर एक ट्रक के ऊपर पलट गया. वहीं, एनएच पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसके लिए काम किया जा रहा है.

"शमलेच में एनएच-5 पर देर रात एक ट्रक पलट गया. जिसकी चपेट में एक और ट्रक भी आ गया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. पुलिस एनएच-5 पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्य कर रही है. हादसे के क्या कारण रहे. इसकी जांच की जा रही है." - गौरव सिंह, एसपी सोलन
एक ही जगह पर 5 सड़क हादसे
बता दें कि चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे-5 पर शमलेच में आए दिन बड़े सड़क हादसे पेश आ रहे हैं. अब तक करीब एक ही जगह पर 5 हादसे हुए हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी इसको लेकर NHAI की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि रोड़ सही न होने के कारण यहां लगातार सड़क हादसे पेश आ रहे हैं. वहीं, इस स्थान पर दुर्घटना को लेकर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.