सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक ऐसा मामले सामने आया है, जिसमें आरोपी अपने दोस्त के साथ फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाता था. ये आरोपी ट्रक ड्राइवरों को रोककर उनके साथ मारपीट और लूटपाट करता था. अभी तक कई ट्रक चालकों से ये आरोपी हजारों रुपये ऐंठ चुका है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पंजाब का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार सोलन जिले के बद्दी और बरोटीवाला थाना क्षेत्रों में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान फतेह सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के मोहाली जिले के मुल्लापुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, इसका दूसरा साथी हरियाणा के मंडावाला का रहने वाला है, जिसे सोलन पुलिस ने जल्द पकड़ने का दावा किया है.
पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा, "पिछले 6 अप्रैल को बद्दी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो पुलिस की वर्दी पहन कर बाहरी राज्यों के ट्रक ड्राइवरों से नो पाकिंग के नाम पर मारपीट और लूटपाट कर रहे थे. इन आरोपियों ने 6 अप्रैल को झाड़माजरी में एक ट्रक चालक से 5 हजार रुपये लूटे थे. वहीं, 8 अप्रैल को थाना गांव में एक ट्रक चालक से आरोपी ने पहले 10 हजार कैश छीन लिए, फिर ट्रक ड्राइवर के मोबाइल से पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पैसा देकर, उनसे 30,500 कैश ले लिया. इन आरोपियों ने पेट्रोल पंप संचालक को यह बोलकर पैसा लिया कि उनका कोई मरीज पीजीआई में भर्ती है. मामले में आरोपी फतेह सिंह को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. अन्य आरोपी अभी फरार है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा".
पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि 12 अप्रैल को थाना गांव में एक और घटना हुई, जिसमें राजस्थान के ट्रक ड्राइवर के साथ लूटपाट हुई. इस चालक के एटीएम का यूज करके आरोपियों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए और 2200 कैश भी लूट लिए. इसी तरह झाड़माजरी में दिन के समय एक ट्रक चालक से 10 हजार रुपये छीन लिए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने बद्दी में दो और बरोटीवाला थाना में एक मामला दर्ज छानबीन शुरू की. पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए सीसीटीवी, साइबर और मुख्य आरक्षी की देखरेख में तीन टीमें बनाई. जिसके आधार पर पुलिस ने चंडीगढ़ के मुल्लापुर से आरोपी फतेह सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
सोलन एसपी विनोद धीमान ने बताया कि इन आरोपियों के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी थी, जिसके स्थान पर उन्होंने एचपी नंबर प्लेट लगाई. जिसका यह चोरी करने में प्रयोग करते रहे. जब यह ट्रक चालक को पकड़ते थे तो यूट्यूब पर पुलिस की वायरलेस की आवाज चला लेते थे, जिससे ट्रक चालकों को विश्वास हो जाता था कि यह पुलिस के लोग हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पिता पर लगा बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: जिस अनाथ को ताया ने बेटे की तरह पाला, उसी के खिलाफ दिल पर पत्थर रखकर पहुंचा थाने, कहानी जान रह जाएंगे हैरान