ETV Bharat / state

हिमाचल में 40 ग्राम चिट्टे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार - SOLAN DRUG CASE

सोलन जिले में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Solan Chitta smuggling Case
सोलन में 5 नशा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 7:44 AM IST

3 Min Read

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. मगर बावजूद इसके नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला सोलन में भी पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामले में परवाणू पुलिस ने चिट्टे के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

"थाना परवाणू के तहत पुलिस ने एक मामले में 3 आरोपियों को 15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके बारे में आगामी जांच की जा रही है. वहीं, दूसरे मामले में धर्मपुर पुलिस ने भी गश्त के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जिसमें आगामी जांच के दौरान एक और अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. दोनों मामलों में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है." - मेहर पंवार, डीएसपी परवाणू

मेहर पंवार, डीएसपी परवाणु (ETV Bharat)

15 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार

पहले मामले में डीएसपी परवाणू ने बताया कि पुलिस की टीम ने एक स्विफ्ट गाड़ी जो चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी, उसे चेकिंग के लिए रोका. गाड़ी में दो युवक कुलदीप और पलविंद्र सवार थे, जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले में जांच आगे बढ़ाई, जिसके तहत एक और युवक मनीमाजरा निवासी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया.

25 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना धर्मपुर की एक टीम ने सनवारा के पास परवाणू की तरफ से आ रही एचआरटीसी की बस में सवार एक व्यक्ति अमृतसर निवासी सुखदेव सिंह के कब्जे से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया. जांच करने पर पता चला की आरोपी पंजाब निवासी अवतार सिंह उर्फ काका नामक व्यक्ति से ये चिट्टा खरीद कर लाया था. जिसके बाद पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डेढ़ साल में 125 नशा तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी परवाणू मेहर पंवार ने बताया कि जिला पुलिस सोलन द्वारा सभी मामलों में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच करते हुए नशा सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 125 से ज्यादा आरोपियों को पिछले डेढ़ साल में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में से चिट्टे और अन्य नशों के 119 बड़े सप्लायर हैं. जिनको दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. इनमें 9 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन भी शामिल हैं, जिनको दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

चिट्टा तस्करी के 53 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त

सोलन पुलिस ने इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के करीब 53 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त किया है. जिससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति रोकने में जिला पुलिस कामयाब रही है. इसके साथ ही अभी तक 15 नशा तस्करों की पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को सोलन पुलिस द्वारा अटैच किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टा तस्करी करते हरियाणा का कांस्टेबल गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर आरोपी

ये भी पढ़ें: 65 साल का बुजुर्ग निकला नशा तस्कर, SIU टीम ने 2 किलो चरस के साथ दबोचा, लिंक खंगालने में जुटी पुलिस

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. मगर बावजूद इसके नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला सोलन में भी पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामले में परवाणू पुलिस ने चिट्टे के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

"थाना परवाणू के तहत पुलिस ने एक मामले में 3 आरोपियों को 15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके बारे में आगामी जांच की जा रही है. वहीं, दूसरे मामले में धर्मपुर पुलिस ने भी गश्त के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जिसमें आगामी जांच के दौरान एक और अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. दोनों मामलों में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है." - मेहर पंवार, डीएसपी परवाणू

मेहर पंवार, डीएसपी परवाणु (ETV Bharat)

15 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार

पहले मामले में डीएसपी परवाणू ने बताया कि पुलिस की टीम ने एक स्विफ्ट गाड़ी जो चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी, उसे चेकिंग के लिए रोका. गाड़ी में दो युवक कुलदीप और पलविंद्र सवार थे, जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले में जांच आगे बढ़ाई, जिसके तहत एक और युवक मनीमाजरा निवासी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया.

25 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना धर्मपुर की एक टीम ने सनवारा के पास परवाणू की तरफ से आ रही एचआरटीसी की बस में सवार एक व्यक्ति अमृतसर निवासी सुखदेव सिंह के कब्जे से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया. जांच करने पर पता चला की आरोपी पंजाब निवासी अवतार सिंह उर्फ काका नामक व्यक्ति से ये चिट्टा खरीद कर लाया था. जिसके बाद पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डेढ़ साल में 125 नशा तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी परवाणू मेहर पंवार ने बताया कि जिला पुलिस सोलन द्वारा सभी मामलों में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच करते हुए नशा सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 125 से ज्यादा आरोपियों को पिछले डेढ़ साल में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में से चिट्टे और अन्य नशों के 119 बड़े सप्लायर हैं. जिनको दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. इनमें 9 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन भी शामिल हैं, जिनको दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

चिट्टा तस्करी के 53 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त

सोलन पुलिस ने इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के करीब 53 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त किया है. जिससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति रोकने में जिला पुलिस कामयाब रही है. इसके साथ ही अभी तक 15 नशा तस्करों की पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को सोलन पुलिस द्वारा अटैच किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टा तस्करी करते हरियाणा का कांस्टेबल गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर आरोपी

ये भी पढ़ें: 65 साल का बुजुर्ग निकला नशा तस्कर, SIU टीम ने 2 किलो चरस के साथ दबोचा, लिंक खंगालने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.