जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की प्राध्यापक (अर्थशास्त्र - स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में विशेष शाखा (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरिट में 20वीं रैंक प्राप्त करने वाली महिला अभ्यर्थी कविता लखेरा को गिरफ्तार किया है. मामला सामने आने के बाद वह फरार हो गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कविता के भाई दीपक लक्षकार ने 25 लाख रुपए में पेपर लीक माफिया से संपर्क कर परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाया था. इसके बाद कविता को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया गया और परीक्षा केंद्र पर भेजा गया.
भाई की गिरफ्तारी के बाद नाम आया सामने: एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि 15 व 16 अक्टूबर, 2022 को आरपीएससी द्वारा आयोजित प्राध्यापक (अर्थशास्त्र - स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और परीक्षा पूर्व पेपर लीक की सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि होने के बाद 10 अप्रैल 2025 को एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में पहले दीपक लक्षकार को गिरफ्तार किया गया था. उससे हुई पूछताछ के आधार पर कविता लखेरा का नाम सामने आया और उसे जयपुर के सांगानेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वर्तमान में वह ब्यावर जिले के जालिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के पद पर कार्यरत है. उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- एसआई भर्ती 2021: डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास की, एक और ट्रेनी SI गिरफ्तार
कई अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था पेपर: प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि परीक्षा से एक दिन पहले कई अभ्यर्थियों को एक विशेष स्थान पर रुकवाया गया था, जहां उन्हें पेपर लीक करवा कर पढ़ाया गया. परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले उन्हें परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया. कविता ने भी दोनों दिन पेपर पढ़कर परीक्षा दी थी और मेरिट में 20वीं रैंक हासिल की थी. जांच में यह भी सामने आया है कि इससे पहले कविता ने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी थीं, लेकिन वह कभी चयनित नहीं हो सकी थी. अब एसओजी यह पता लगाने में जुटी है कि कविता के साथ और कौन-कौन अभ्यर्थी इस साजिश में शामिल थे और पेपर लीक कराने वालों की भूमिका क्या थी.