ETV Bharat / state

एसआई भर्ती पेपर लीक: दो AAO और एक अध्यापक चढ़े एसओजी के हत्थे, पूछताछ में होंगे कई खुलासे - 3 ARRESTED IN SI RECRUITMENT CASE

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

SOG Jaipur
एसओजी, जयपुर (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 5, 2025 at 8:47 PM IST

2 Min Read

जयपुर: सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनकी एसओजी को लंबे समय से तलाश थी.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती के पेपर लीक मामले में आगे कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच को किशनगढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद उसे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ के आधार पर एसओजी ने आरोपी संदीप लाटा और कुंदन पांडिया भी गिरफ्तार किया है. संदीप को जयपुर से और कुंदन को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में पहले गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से पूछताछ में इनका नाम सामने आया था. ट्रेनी एसआई रेनू, सुरेंद्र बगड़िया और सुरजीत को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने में इनकी भूमिका रही है. इनसे आगे भी कुछ नए खुलासे होने की संभावना है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

SOG Arrested 3 more accused
एसओजी ने पेपर लीक मामले में पकड़े तीन और आरोपी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: एसआई भर्ती 2021: डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास की, एक और ट्रेनी SI गिरफ्तार - TRAINEE SI ARREST FROM JODHPUR

उन्होंने बताया कि आरोपी कुंदन पांडिया सांगवाड़ा (उदयपुर) का रहने वाला है. वह कन्यालाघाटा (डूंगरपुर) में अध्यापक (ग्रेड-3) है. जबकि संदीप लाटा सबलपुरा (सीकर) का निवासी है. वह जयपुर में कोष एवं लेखा विभाग में सहायक लेखाधिकारी है. आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच सागू छोटी (डीडवाना-कुचामन) का रहने वाला है. वह उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग में सहायक लेखाधिकारी है. पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिसके बाद विभाग ने उसे निलंबित कर दिया.

जयपुर: सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनकी एसओजी को लंबे समय से तलाश थी.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती के पेपर लीक मामले में आगे कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच को किशनगढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद उसे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ के आधार पर एसओजी ने आरोपी संदीप लाटा और कुंदन पांडिया भी गिरफ्तार किया है. संदीप को जयपुर से और कुंदन को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में पहले गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से पूछताछ में इनका नाम सामने आया था. ट्रेनी एसआई रेनू, सुरेंद्र बगड़िया और सुरजीत को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने में इनकी भूमिका रही है. इनसे आगे भी कुछ नए खुलासे होने की संभावना है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

SOG Arrested 3 more accused
एसओजी ने पेपर लीक मामले में पकड़े तीन और आरोपी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: एसआई भर्ती 2021: डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास की, एक और ट्रेनी SI गिरफ्तार - TRAINEE SI ARREST FROM JODHPUR

उन्होंने बताया कि आरोपी कुंदन पांडिया सांगवाड़ा (उदयपुर) का रहने वाला है. वह कन्यालाघाटा (डूंगरपुर) में अध्यापक (ग्रेड-3) है. जबकि संदीप लाटा सबलपुरा (सीकर) का निवासी है. वह जयपुर में कोष एवं लेखा विभाग में सहायक लेखाधिकारी है. आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच सागू छोटी (डीडवाना-कुचामन) का रहने वाला है. वह उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग में सहायक लेखाधिकारी है. पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिसके बाद विभाग ने उसे निलंबित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.