जयपुर: सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनकी एसओजी को लंबे समय से तलाश थी.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती के पेपर लीक मामले में आगे कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच को किशनगढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद उसे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ के आधार पर एसओजी ने आरोपी संदीप लाटा और कुंदन पांडिया भी गिरफ्तार किया है. संदीप को जयपुर से और कुंदन को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में पहले गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से पूछताछ में इनका नाम सामने आया था. ट्रेनी एसआई रेनू, सुरेंद्र बगड़िया और सुरजीत को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने में इनकी भूमिका रही है. इनसे आगे भी कुछ नए खुलासे होने की संभावना है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी कुंदन पांडिया सांगवाड़ा (उदयपुर) का रहने वाला है. वह कन्यालाघाटा (डूंगरपुर) में अध्यापक (ग्रेड-3) है. जबकि संदीप लाटा सबलपुरा (सीकर) का निवासी है. वह जयपुर में कोष एवं लेखा विभाग में सहायक लेखाधिकारी है. आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच सागू छोटी (डीडवाना-कुचामन) का रहने वाला है. वह उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग में सहायक लेखाधिकारी है. पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिसके बाद विभाग ने उसे निलंबित कर दिया.