बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार-उत्तर प्रदेश बॉर्डर से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 36 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गयी है. पुलिस ने मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
36 लाख की कफ सिरप बरामद: गुरुवार की सुबह बिहार-यूपी के बॉर्डर पर स्थित चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस को सूचना पर मिनी ट्रक की बारीकी से जांच शुरू की तो ट्रक में लदी प्याज और लहसुन की बोरियों के बीच करीब 1200 लीटर कफ सिरप छुपाकर रखी गई थी. बरामद कफ सिरप बाजार में मूल्य 36 लाख है.

यूपी का ट्रक चालक गिरफ्तार: कफ सिरप का उपयोग नशे के लिए किया जाता है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस कारोबार में शामिल नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. यूपी के रहने वाला ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
"36 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर मिनी ट्रक पर लहसुन और प्याज के बोरियों के बीच में रखा था. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है." - दिलीप कुमार सिंह, उत्पाद निरीक्षक

बिहार में शराबबंदी:बिहार में 2016 से शराबबंदी का कानून लागू है. जिसके बाद से नशे के कारोबारी शराब के बदले अन्य मादक पदार्थों की कारोबार धड़ल्ले से बिहार के अलग-अलग इलाकों में कर रहे है. कहीं नशीली गोलियों का चलन बढ़ा है तो कहीं, हेरोइन, अफीम, गांजे के अलावे कफ सिरप के जरिए नशा किया जा रहा है.
- ये भी पढ़ें
- बांग्लादेश सीमा के पास 1.41 करोड़ का कफ सीरप बरामद, जमीन में छिपाकर रखे तीन कंटेनरों से मिला
- लहसुन की आड़ में हो रही थी प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार - Banned Cough Syrup Seized
- लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त
- Gaya News: 32 हजार पीस नशा में उपयोग होने वाला कफ सिरप बरामद, रांची, पटना के तस्कर गिरफ्तार