फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में अचानक से ट्रेन की बोगी में से धुआं निकलने लगा जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और लोगों के बीच अफरा-तफरी देखने को मिली.
बोगी के नीचे से धुआं : हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही ट्रेन संख्या 22182 में शाम करीब 5:45 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंजन से तीसरी बोगी के नीचे से तेज धुंआ उठने लगा. ये घटना तब हुई जब ट्रेन फरीदाबाद के बाटा चौक रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी. धुंआ देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.
रोकी गई ट्रेन : इस घटना की जानकारी सबसे पहले पेट्रोल ड्यूटी पर तैनात RPF के हेड कांस्टेबल सुखराम को लगी. उन्होंने तुरंत अपने सीनियर ASI धर्मपाल को इसकी सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी पैनल को दी. इसके बाद लोको पायलट को अलर्ट किया गया. लोको पायलट ने सूचना मिलते ही ट्रेन को इंदिरा कॉलोनी के पास ही रोक दिया.
सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया : उधर धुंआ उठता देख आरपीएफ और मेंटेनेंस टीम मौके भी पर पहुंची. फायर सिलेंडर की मदद से जाम ब्रेक वाले हिस्से को ठंडा किया गया और बोगी में बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. करीब 15 से 20 मिनट तक ट्रेन मुख्य लाइन पर खड़ी रही. इस दौरान मेंटेनेंस कर्मचारियों ने ब्रेक को पूरी तरह से ठीक किया.
सूझबूझ से टली बड़ी घटना : जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल की मानें तो ब्रेक जाम की वजह से घर्षण हुआ और वहीं से धुंआ उठने लगा था. कर्मचारियों की सतर्कता और सूझबूझ की वजह से आज बड़ी घटना टल गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन को दोबारा से डेस्टिनेशन के लिए रवाना कर दिया गया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम की दीवानी बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के लिए पति का कर डाला मर्डर, लाश लेकर भिवानी की सड़क पर घूमी
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में 50 साल पुरानी मस्जिद गिराई गई, अवैध कब्जे पर नगर निगम का एक्शन
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, वेंटिलेटर में रहने के दौरान स्टाफ की घिनौनी करतूत