ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कमाल, एक महीने में 46 लाख 60 हजार का बिल, सभी हैरान! - RS 46 LAKH ELECTRICITY BILL

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर ने तो कमाल ही कर दिया है. एक महीने में 46 लाख 60 हजार बिल बना दिया.

Etv Bharat
ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कमाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 11, 2025 at 4:03 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 8:56 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तो इस बार ऊर्जा निगम ने कमाल ही कर दिया. हल्द्वानी में जिस व्यक्ति ने एक महीना पहले ही स्मार्ट मीटर लगवाया था, उसका 46 लाख 60 हजार रुपए का बिल आ गया. इससे न सिर्फ उपभोक्ता, बल्कि ऊर्जा निगम भी हैरान है. आखिर कैसे नए मीटर में 46 लाख 60 हजार रुपए का बिल आ सकता है.

स्मार्ट मीटर ने ये कारनामा हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी के यहां किया है. बताया जा रहा है कि हंसा दत्त जोशी के यहां ऊर्जा निगम ने महीने भर पहले ही स्मार्ट मीटर लगाया गया था. महीने भर बाद हंसा दत्त जोशी को जो बिल मिला, उसे देखकर तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. क्योंकि बिल दो-चार हजार रुपए का नहीं, बल्कि 46 लाख 60 हजार रुपए का था.

ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कमाल (ETV Bharat)

हंसा दत्त जोशी ने मामले की शिकायत ऊर्जा निगम के अधिकारियों से की. हंसा दत्त जोशी ने बताया कि महीना भर पहले ही कुछ कर्मचारी उनके घर पर आकर स्मार्ट मीटर लगा गए थे. दो दिन पहले ही उनका ऑनलाइन बिजला का बिल आया. यह बिल 46 लाख 60 हजार से अधिक था.

उन्होंने बताया कि बिल की धनराशि देख वह परेशान हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की, जहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया. अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग नवीन मिश्रा ने बताया कि 24 मार्च को पुराना विद्युत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था. पुराने मीटर की एलईडी खराब होने के चलते मीटर रीडिंग में गड़बड़ी हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अगर इसमें लापरवाही पाई गई है तो मीटर लगाने वाली कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उपभोक्ता के विद्युत मीटर को दोबारा से चेक कराया गया है. उसका न्यूनतम बिजली बिल करीब ₹400 आया है और उपभोक्ता को न्यूनतम बिल जमा करने के लिए कहा गया.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तो इस बार ऊर्जा निगम ने कमाल ही कर दिया. हल्द्वानी में जिस व्यक्ति ने एक महीना पहले ही स्मार्ट मीटर लगवाया था, उसका 46 लाख 60 हजार रुपए का बिल आ गया. इससे न सिर्फ उपभोक्ता, बल्कि ऊर्जा निगम भी हैरान है. आखिर कैसे नए मीटर में 46 लाख 60 हजार रुपए का बिल आ सकता है.

स्मार्ट मीटर ने ये कारनामा हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी के यहां किया है. बताया जा रहा है कि हंसा दत्त जोशी के यहां ऊर्जा निगम ने महीने भर पहले ही स्मार्ट मीटर लगाया गया था. महीने भर बाद हंसा दत्त जोशी को जो बिल मिला, उसे देखकर तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. क्योंकि बिल दो-चार हजार रुपए का नहीं, बल्कि 46 लाख 60 हजार रुपए का था.

ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कमाल (ETV Bharat)

हंसा दत्त जोशी ने मामले की शिकायत ऊर्जा निगम के अधिकारियों से की. हंसा दत्त जोशी ने बताया कि महीना भर पहले ही कुछ कर्मचारी उनके घर पर आकर स्मार्ट मीटर लगा गए थे. दो दिन पहले ही उनका ऑनलाइन बिजला का बिल आया. यह बिल 46 लाख 60 हजार से अधिक था.

उन्होंने बताया कि बिल की धनराशि देख वह परेशान हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की, जहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया. अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग नवीन मिश्रा ने बताया कि 24 मार्च को पुराना विद्युत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था. पुराने मीटर की एलईडी खराब होने के चलते मीटर रीडिंग में गड़बड़ी हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अगर इसमें लापरवाही पाई गई है तो मीटर लगाने वाली कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उपभोक्ता के विद्युत मीटर को दोबारा से चेक कराया गया है. उसका न्यूनतम बिजली बिल करीब ₹400 आया है और उपभोक्ता को न्यूनतम बिल जमा करने के लिए कहा गया.

पढ़ें---

Last Updated : April 11, 2025 at 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.