गढ़वा: पीएम मुद्रा योजना लोगों के लिए एक उम्मीद बन कर उभरा है. जहां रोजगार का साधन कुछ भी नहीं है, वहां के बेरोजगार युवाओं के लिए अन्य राज्यों में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में आज से दस वर्ष पूर्व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा योजना गढ़वा जिले में बेरोजगार और छोटे व्यवसायियों के लिए यह लाभकारी साबित हो रही है.
मुद्रा योजना से मिल रहा है लोगों को रोजगार
एक तरफ इस योजना से नए लोग अपना छोटा मोटा रोजगार खड़ा कर रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ पहले से रोजगार कर रहे छोटे-छोटे व्यवसायी इस योजना की मदद से अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा रहे हैं. व्यवसायियों का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई मुद्रा योजना सीधे लाभ पहुंचा रही है. इस योजना के तहत बैंक द्वारा बहुत ही आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिल जा रहा है, जिससे व्यवसाय को विस्तारित करने में यह सहयोगात्मक साबित हो रहा है.
32 हजार से अधिक लोगों को मिला लाभ
वहीं, अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक सत्येंद्र कुमार रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है, खासकर छोटे व्यवसायियों को. पूरे गढ़वा जिले में अब तक 32,500 लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं. वहीं, लगभग 21 करोड़ रुपए गरीब बेरोजगार लोगों तक पहुंच भी चुका है, ताकि लोग अपना खुद रोजगार कर सकें.
ये भी पढ़ें: मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से कहा, युवाओं को प्रेरित करें