चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम ने घोषणा की है कि महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शहर की सीमा के भीतर सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेगी. ऐसे में गुरुवार 10 अप्रैल को ये दुकानें बंद रहेंगी.
लोगों से की गई खास अपील: इसका उद्देश्य जैन समुदाय के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार महावीर जयंती के शुभ अवसर से जुड़ी धार्मिक भावनाओं को बनाए रखना है. ऐसे में सभी संबंधित दुकान मालिकों और प्रतिष्ठानों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम की ओर से शहर के अंदर और बाहर के क्षेत्र के बूचड़खाने और मांस की दुकानों को बंद रखने की अपील की गई है.
जगह-जगह किए जाएंगे कार्यक्रम: बता दें कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी जन्म महोत्सव गुरुवार को है. यह महोत्सव पर्व गुरुवार को हर एक जैन मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. कई जगहों पर इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. हरियाणा सहित पूरे देश में कल महावीर जयंती के कारण बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेगी. इसे लेकर दुकान मालिकों और लोगों से खास अपील की गई है. ऐसा जैन धर्म से जुड़े लोगों की धार्मिक भावनाओं को बनाए रखने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, साढ़े तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के बच्चों ने कर डाला कमाल, पढ़ते-पढ़ते ड्रोन बना डाला बेमिसाल