जयपुर: स्टेनोग्राफर-पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती के स्किल टेस्ट में डिस्टरबेंस की शिकायत मिलने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को रद्द कर दिया है. प्रदेश में 19 और 20 मार्च को स्टेनोग्राफर पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफी की परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इसे लेकर मिली डिस्टरबेंस की शिकायत सही पाए जाने के बाद बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. अब परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाएगा. इसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी.
शासन सचिवालय में स्टेनोग्राफर के 194 और राजस्थान के अधीनस्थ विभागों/कार्यालय में पर्सनल असिस्टेंट के 280 सहित कुल 474 रिक्त पदों पर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए 19 और 20 मार्च को टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा का सेंटर निजी कॉलेजों में रखा गया था.
परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने डिस्टरबेंस की शिकायत दर्ज कराई और यहां एग्जाम सेंटर के बाहर ही प्रदर्शन भी किया था. इस संबंध में बोर्ड के सचिव डॉ बीसी बधाल ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए थे. जांच में बोर्ड को मिली शिकायत सही पाए जाने के बाद अब परीक्षा को रद्द करते हुए नए सिरे से स्किल टेस्ट करने का नोटिस जारी किया गया है. हालांकि ये परीक्षा दोबारा कब आयोजित होगी, इसकी तिथि अभी तय नहीं की गई है. इसकी सूचना अलग से जारी कर दी जाएगी.
पढ़ें: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लिपिक और निजी सहायक ग्रेड-II के लिए शॉर्टलिस्ट किए अभ्यर्थी
आपको बता दें कि टाइपिंग और स्टेनोग्राफी एग्जाम के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं. एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों ने डिक्टेशन के समय आवाज स्पष्ट नहीं सुनाई देने की शिकायत दर्ज कराते हुए विरोध भी किया था. इसके बाद बोर्ड ने केवल एक लैब में परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया और बाकी दो लैब में उपस्थित अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर भेज दिया था. इस फैसले का अभ्यर्थियों ने विरोध किया. जिसके बाद अब जाकर 19 और 20 मार्च को हुए स्किल टेस्ट को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.