मिर्जापुर : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है. बहुती जंगल में सोमवार को कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई. जिसकी शिनाख्त कम्हारी गांव के रहने वाले प्रमोद गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक के बड़े भाई अमित गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि छोटा भाई प्रमोद गुप्ता 10 अप्रैल को घर से बोलेरो गाड़ी लेकर निकाला था, तब से लापता हो गया था. वापस नहीं आने पर 12 अप्रैल को पड़री थाना में गुमशुदगी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साथ ही पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को बरकछा पहाड़ी पर बीएचयू के पास मेरे एक रिश्तेदार ने छोटे भाई प्रमोद के साथ तीन लोगों को देखा था. उनका आरोप है कि उन्हीं लोगों ने छोटे भाई प्रमोद गुप्ता की हत्या कर शव को बहुती जंगल के झाड़ी में फेंक दिया और बोलेरो लेकर गायब हो गए. तीनों नामजद किए गए लोगों के खिलाफ मृतक के बड़े भाई ने कार्रवाई की मांग की है.
लालगंज सीओ अशोक कुमार ने बताया कि बहुती जंगल में एक शव मिला है जो चार दिन पुराना लग रहा है. पहचान हो चुकी है. परिवारवालों ने बताया कि युवक चार दिन से लापता था. बोलेरो गाड़ी लेकर निकला था. परिजनों की तहरीर पर लालगंज थाने में मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : गेहूं के खेत में मिला मासूम का कंकाल; अपहरण के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस