कोडरमा: जिले के ताराघाटी में ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिसे रिम्स रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार नवादा के रहने वाले श्रीकांत कुमार अपने माता-पिता, पत्नी और दो बेटियों के साथ अपनी कार से धनबाद जा रहे थे. इसी दौरान ताराघाटी के पास कोडरमा की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई और इस घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए.
घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस के द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल इस घटना में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिसे चिकित्सकों ने रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया है. इधर पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है- अरविंद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी
गौरतलब है कि 18 किलोमीटर की कोडरमा घाटी में कई ऐसे मोड़ हैं. जहां अक्सर हादसे देखने को मिलती हैं. जिसे देखते हुए कोडरमा घाटी में चालकों को यातायात नियमों का पालन कर संयम के साथ वाहन चलाने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: कोडरमा में फोरलेन हाईवे पर आए दिन हो रहें हादसे, लापरवाही से लोग गवां रहें जान
कोडरमा में पुल की रेलिंग से टकराई बाइक, नदी में जा गिरे दंपती, महिला की मौत